दमोह जिले के पथरिया के वार्ड 14 में रहने वाले एक युवक की हत्या के आरोपियों को पुलिस से गिरफ्तार कर लिया है। 25 सितंबर को मृतक का शव जेरठ चौकी क्षेत्र से होकर निकली सुनार नदी में एक बोरे में बंद पानी में बहता हुआ मिला था। पहले उसकी पहचान नहीं हुई थी, लेकिन पुलिस ने बाद में उसकी पहचान कर ली थी, जिसका नाम बबलू चक्रवर्ती था। पकड़े गए आरोपियों में शामिल मुख्य आरोपी ने बुद्धन साहू ने बताया है कि उसे शक था कि मृतक का मेरी प्रेमिका से संबंध था और इसी संदेह पर उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रहती ।
पथरिया टीआई रजनी शुक्ला ने बताया कि 25 तारीख को प्लास्टिक की बॉडी में बंद 100 सुधार नदी में मिला था। सूचना पर थाना पथरिया मे मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया। अज्ञात मृतक को शिनाख्त कर मामला हत्या का पाया जाने से हत्या का प्रकरण अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध कायम किया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात आरोपियों की तलाश टीम गठित की गई। मृतक के मोबाइल नंबर की सीडीआर के आधार पर सायबर सेल की सहायता से आरोपियों को गिरफ्त में लिया गया। मुख्य आरोपी बुद्धन साहू को शक था कि मृतक का संपर्क उसकी महिला मित्र से था। जिस कारण आरोपी ने अपने दोस्तो के साथ मिलकर बबलू उर्फ महेन्द्र चक्रवर्ती को वार्ड 14 पथरिया में बने अपने घर में बुलाकर बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर दी। जुर्म को छुपाने के लिए आरोपियों ने मृतक के शव को एक प्लास्टिक की बोरी में पत्थर के साथ रखकर सुनार नदी में फेंका था। आरोपी बुद्धन उर्फ भूपेन्द्र पिता हल्ले उर्फ झुन्नीलाल साहू के अलावा उसके साथी नरेश पिता बहादुर अठ्ठया, गनेश पिता प्रीतम प्रजापति और चन्नू उर्फ शिवचरण पिता महादेव रजक सभी निवासी पथरिया को भी गिरफ्तार किया गया है।
Post a Comment