वाहन चैकिंग के दौरान 21 लाख 32 हजार रूपए किए जप्त,

वाहन चैकिंग के दौरान 21 लाख 32 हजार रूपए किए जप्त,
सांची के विदिशा मार्ग पर एसएसटी टीम ने वाहन चैकिंग के दौरान 21 लाख 32 हजार रूपए किए जप्त, वाहन चालक से पूछताछ जारी 
सांची के विदिशा मार्ग पर एसएसटी टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक कार से 21 लाख 32 हजार 210 रूपए सहित 5 चांदी की ईंट को जप्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार सांची के विदिशा मार्ग पर एसएसटी टीम वाह क्रमांक एमपी 40 सीए 7058 इको स्पोर्टस की जांच के दौरान 21 लाख 32 हजार 210 रूपए नगदी एवं 5 चांदी की ईंट को जप्त किया एवं कार चालक आकाश जैन से पूछताछ की गई तो नगद एवं चांदी के संबंध में वैध दस्तावेज ना बताए जाने के चलते जप्ती की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान जिला पंचायत की सीईओ श्रीमति अंजू पवन भदौरिया,एडीएम अभिषेक दुबे, एसडीएम मुकेश कुमार एवं सांची नायाब तहसीलदार श्रीमति नीयति साहू मौजूद रही। वही जिला पंचायत की सीईओ एवं रिटार्रिंग ऑफिसर श्रीमति अंजू पवन भदौरिया ने बताया कि वाहन चैकिंग के दौरान सांची के पास एसएसटी टीम द्वारा सुबह वाहन चैकिंग के दौरान 21 लाख रूपए सहित 7 किलो चांदी को जप्त किया है। वाहन चालक से पूछताछ की जा रही है।

0/Post a Comment/Comments

Domain