चुनाव से पहले पुलिस ने पकड़ी बारह देसी पिस्टल

चुनाव से पहले पुलिस ने पकड़ी बारह देसी पिस्टल
जिले की खकनार थाना पुलिस ने विधानसभा चुनाव से पहले अवैध हथियारों की तस्करी रोकने में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने तस्करी कर उत्तर प्रदेश ले जाई जा रहीं 10 देसी पिस्टलों के साथ उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के लखीराम पुर्वा गांव निवासी तस्कर अनिल पुत्र रामाधीन यादव को गिरफ्तार किया है। अनिल की निशानदेही पर पुलिस ने हथियार बेचने वाले पाचोरी गांव के सिकलीगर दारा सिंह के घर की तलाशी ली। इसमें उसके घर के पीछे दो और पिस्टल मिली। साथ ही पिस्टल बनाने की सामग्री भी बरामद की हैं। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले दारा सिंह फरार हो गया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक राकेश गुप्ता व डीआइजी खरगोन रेंज चंद्रशेखर सोलंकी के निर्देश पर अवैध हथियारों के निर्माण व परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। विशेष रूप से पाचोरी गांव पर पुलिस नजर रख रही है। आरोपित की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी विनय आर्य, एएसआइ अमित हनोतिया, आरक्षक शादाब अली, संदीप का सराहनीय योगदान था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोमवार शाम खकनार थाना प्रभारी विनय आर्य को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति पाचोरी से काले बैग में अवैध पिस्टल लेकर खकनार की ओर आ रहा है। उन्होंने तुरंत दल गठित कर पांगरी फाटे के पास घेराबंदी की। जैसे ही अनिल यादव वहां पहुंचा, दल ने उसे दबोच लिया। बैग की जांच करने पर उससे दस पिस्टल मिले। इनका बाजार मूल्य एक लाख रुपये आंका गया है।
आदतन अपराधी है अनिल
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपित अनिल यादव का आपराधिक रिकार्ड खंगाला गया तो पता चला कि वह आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ थाना बैला जिला औरैया में हत्या के प्रयास और अवैध हथियार रखने संबंधी तीन प्रकरण व थाना जगदीशपुरा जिला आगरा उत्तर प्रदेश में गैंगस्टर एक्ट के तहत एक अपराध पंजीबद्ध है। आरोपित से पूछताछ कर पता करने का प्रयास किया जा रहा है कि ये पिस्टल वह कहां सप्लाई करने वाला था।
 तीन माह में तीसरी बड़ी खेप पकड़ी
खकनार थाना पुलिस ने बीते तीन माह में अवैध हथियारों की यह तीसरी बड़ी खेप पकड़ी है। इससे पहले 26 अगस्त को 20 पिस्टल बरामद की थी। पुलिस ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया था। इसके बाद 22 सितंबर को 16 पिस्टलों के साथ पाचोरी गांव में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री भी पुलिस ने पकड़ी थी। इस मामले में बड़वानी जिले के सिकलीगर गुरुदेव सिंह को गिरफ्तार किया गया था। अब एक बार फिर पुलिस ने 12 अवैध पिस्टल बरामद कर उत्तर प्रदेश के नामी बदमाश अनिल यादव को गिरफ्तार किया है।

0/Post a Comment/Comments

Domain