सीएम के जाते ही भंडारे पर मची लूटपाट, कार्यक्रम के बाद सब्जी-पूरी लूट कर भागे कार्यकर्ता

सीएम के जाते ही भंडारे पर मची लूटपाट, कार्यक्रम के बाद सब्जी-पूरी लूट कर भागे कार्यकर्ता
मुरैना। महंगाई के दौर में गरीब जनता की क्या स्थिति है इसका एक नजारा रविवार को दिमनी विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला। यहां पर भाजपा के बूथ सम्मेलन में शामिल होने के लिए आए कार्यकर्ता रोटी के लिए आपस में एक दूसरे को धक्का देते हुए दिखाई दिए जमकर लोगों ने लूटपाट मचाई। दरअसल जिले के दिमनी विधानसभा क्षेत्र में स्थापित किए गए भाजपा कार्यालय का उद्घाटन एवं बूथ सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जैसे ही कार्यक्रम से हेलीपैड के लिए निकले, वैसे ही भूखे प्यासे बैठे कार्यकर्ता पास में ही आयोजित किए गए भंडारे पर टूट पड़े और जिसके हाथ में जो आया, वह लेकर भागने लगे। मीडिया कर्मियों ने वहां देखा कि कार्यकर्ता कोई पूरी भरकर ले गया तो कोई सब्जी, किसी के हाथ में जग आया तो उसमें सब्जी भर ले गया। रोटी के लिए लूटपाट का ये नजारा भाजपा जैसी अनुशासित पार्टी में देखने को मिला जिसे देखकर लोग दंग रह गए। हालांकि कार्यक्रम में नेता और भाजपा कार्यकर्ता मामले को दबाने की कोशिश में लग रहे, लेकिन यह पूरा मामला आग की तरह आंचल में फैल गया। बता दें देश के कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के कद्दावर नेता कहीं जाने वाले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर टिकट मिलने के बाद आज पहली बार अपनी विधानसभा दिमनी में पहुंचे थे। आज उन्होंने कार्यालय का उद्घाटन करने के साथ-साथ एक बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन भी किया, जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। लगातार मध्य प्रदेश की सियासत में यह चल रहा था कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अपने टिकट को लेकर नाराज चल रही है क्योंकि टिकट की घोषणा होने के बाद वे लगभग 15 दिन तक अपनी विधानसभा में नहीं पहुंचे थे और आसपास के हर विधानसभा के कार्यक्रमों में शामिल हो रहे थे, लेकिन आज इन सभी खबरों पर विराम लग गया है।

0/Post a Comment/Comments

Domain