45 वर्षीय महिला का शव कुएं में मिलने के बाद मचा हड़कंप

45 वर्षीय महिला का शव कुएं में मिलने के बाद मचा हड़कंप 
छतरपुर। जिले के अलीपुर में महिला की हत्या का मामला सामने आया है। मंगलवार रात को 45 वर्षीय महिला का शव कुएं से बरामद होने के बाद हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही अलीपुरा थाना प्रभारी डीडी शाक्य पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। डॉग एस्कॉर्ट और फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। बताया जा रहा है कि घटना के समय महिला घर पर अकेली थी और उसका पति खेत में पानी लगाने के लिए गया था।

यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक अलीपुरा थाना अंतर्गत कस्बे के आदिवासी मोहल्ले में रहने वाली 45 वर्षीय महिला घर से कुछ दूरी पर अपने बेड़ा में अकेली सो रही थी। जहां महिला की अज्ञात हत्या आरोपियों ने मारपीट कर हत्या कर दी। महिला के गले में साड़ी का फंदा डालकर झाड़ियां से घसीट कर सड़क के दूसरे तरफ 50 मीटर की दूरी पर बने कुएं में हत्या कर फेंक दिया है। पति खेत पर पानी लगाने गया था

अलीपुर थाना प्रभारी डीडी शाक्य के मुताबिक बीती मंगलवार की रात महिला सावित्री बुनकर का पति दूसरे खेत पर पानी लगाने के लिए गया था। जिसके चलते पत्नी सावित्री अपने बेड़ा में बंधे जानवरों की सुरक्षा के लिए वहीं बेड़ा में बने कच्चे कमरे में ही सोने चली गई।

तभी रात को कुछ अज्ञात आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट कर उसके गले में साड़ी का फंदा बनाकर उसे कुछ दूरी तक घसीटते हुए ले गए। नजदीक के कुएं में उसे फेंक दिया, जिससे पहले से घायल रही महिला की मौत हो गई। सुबह जब महिला का पति दशरथ खेत से घर आया तो पत्नी नहीं मिली। जहां से वह जानवरों के बेड़ा में आया। उसने देखा कि जिस खाट पर महिला सो रही थी। उसके नीचे खून पड़ा हुआ है और महिला की चूड़ियां टूटी पड़ी हैं, महिला वहां नहीं है।

मामले की गंभीरता को देखकर पति दशरथ ने अपने परिजनों और पड़ोसियों को सूचना दी। जहां लोगों ने आस-पास महिला को खोजा। फिर देखा कि पास के ही कुएं में महिला की लाश तैरती हुई दिखाई दी।
मौके पर पहुंचे SP

घटना और मामले की जानकारी लगाने पर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, SDOP चंचलेश मरकाम, अलीपुर थाना प्रभारी डीडी शाक्य सहित भारी पुलिस बल सहित एस्कॉर्ट डॉग और फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम घटनास्थल और मौके पर पहुंचकर मामले की जांच और साक्ष्य जुटाने में लग गए हैं।

थाना प्रभारी बोले

वहीं अलीपुर थाना प्रभारी डीडी शाक्य का कहना है कि घटना के संबंध में समय साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद महिला की हत्या का करण स्पष्ट हो सकेगा।
डीडी शाक्य, थाना प्रभारी अलीपुरा,मामले को लेकर SP बोले

मामले में पुलिस अधीक्षक अमित सांघी का कहना है कि मैंने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है प्रथम दृष्टा मामला हत्या का प्रतीत होता है जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा पुलिस मामले की जांच आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

0/Post a Comment/Comments

Domain