बस स्टेण्डों पर दिव्यांगजन व बुजुर्गों हेतु निर्मित रेम्प, टॉयलेट्स एवं टिकिट काउंटर आदि सुविधाएं उनके सफर को आसान बनाएंगी

बस स्टेण्डों पर दिव्यांगजन व बुजुर्गों हेतु निर्मित रेम्प, टॉयलेट्स एवं टिकिट काउंटर आदि सुविधाएं उनके सफर को आसान बनाएंगी
’बस स्टेण्डों के पास हॉकर्स जोन भी तैयार करें - कलेक्टर श्री दीपक आर्य’

भोपाल रोड एवं न्यू आरटीओ दोनों बस स्टेण्ड निर्माण कार्यों का कलेक्टर ने निगमायुक्त के साथ लिया जायजा
सागर। सभी आवश्यक सुविधाओं का ध्यान रखते हुए नवनिर्मित भोपाल रोड बस स्टेण्ड एवं निर्माणाधीन न्यू आरटीओ बस स्टेण्ड दोनों पर स्ट्रीट वेंडर्स एवं छोटे दुकानदारों हेतु अलग से हॉकर्स जोन तैयार करें ताकि यहां सुव्यवस्थित दुकाने लग सकें और छोटे व्यापारियों के द्वारा यहां वहां ठेले आदि लगाकर अव्यवस्था फैलाने से रोका जा सके। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने अधिकारीयों को दिए। वे आयुक्त नगर पालिक निगम सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ स्मार्ट सिटी श्री चंद्र शेखर शुक्ला के साथ स्मार्ट सिटी के प्रगतिरत कार्यों का स्थल निरीक्षण कर जायजा लेने पहुंचे थे। उन्होंने नवनिर्मित बस स्टेण्ड बिल्डिंग में भूतल पर महिलाओं, पुरुषों, दिव्यांग एवं वृद्धजन हेतु दोनों ओर अलग-अलग बनाएं गए टिकिट काउंटर, स्वच्छ टॉयलेट व्यवस्था, पेयजल सुविधा, वेटिंग लॉवी, 8 बड़ी एवं 4 छोटी दुकाने, 19 बसों के एक साथ खड़े होने हेतु प्लेटफार्म आदि सुविधाओं को देखा। उन्होंने कहा की दिव्यांगजन एवं वृद्धजन हेतु बनाएं गए रेम्प, टॉयलेट व टिकिट काउंटर आदि सुविधाओं से दिव्यांग व बुजुर्ग यात्रियों को बहुत लाभ मिलेगा और उनका सफर आसान बनाने में यह महत्वपूर्ण रहेगा। साथ ही बस स्टेण्ड परिसर में निर्धारित स्थल पर बनाएं चार पहिया एवं दोपहिया वाहन पार्किंग, ऑटो पार्किंग सहित अन्य बसों के खड़े होने हेतु निर्मित स्थल आदि को देखा। उन्होंने कहा की इसके साथ ही यहां सिटी बसों हेतु अलग से पार्किंग प्लेटफार्म की व्यवस्था बनाएं ताकि नागरिकों को शहर में बेहतर कनेक्टिविटी के साथ सस्ते सार्वजानिक परिवहन के रूप में सुव्यवस्थित आवागमन हेतु सिटी बसें आसानी से मिल सकें। उन्होंने बस स्टेण्ड के प्रथम तल पर निर्मित पुरुष शयन कक्ष, फैमिली विश्राम कक्ष, महिला शयन कक्ष सहित डॉर्मेटरी आदि में दी गई सुविधाओं का निरीक्षण किया और यहां सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए बनाएं गए पुलिस स्टेशन हॉल आदि निर्माण की सराहना की। उन्होंने न्यू आरटीओ रोड पर निर्माणाधीन बस स्टेण्ड का निरीक्षण किया और ओल्ड ऐज होम का निरीक्षण कर उन्होंने कहा की यहां लगे प्रकृतिक पेड़ों के बीच ऐसा नेचुरल पाथवे तैयार करें की यहां रहने वाले बुजुर्गाे को प्राकृतिक वातावरण में सुबह शाम घूमने के साथ उत्तम स्वास्थ्य लाभ मिल सकें।

0/Post a Comment/Comments

Domain