पैर के नीचे विस्फोटक आया 12 वर्षीय मासूम हुई घायल
दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र की जबलपुर नाका चौक में आने वाले जमुनिया गांव की 12
वर्षीय मासूम शिवानी पिता लक्ष्मण आदिवासी
का विस्फोटक पर पैर रख जाने से घायल हो गई।
परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे,
जहां उसे इलाज कर भर्ती किया गया है। मासूम केपिता ने बताया कि उनके घर में बकरियां हैं, शाम के समय बेटी बकरियों को चराने के लिए पास केजंगल गई थी। जहां उसका एक पैर झाड़ियां के बीच विस्फोटक सामग्री पर रख गया और उसमें ब्लास्ट हुआ तो बेटी का पैर घायल हो गया है।
पिता ने बताया कि आसपास के लोग जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए देसी बम बनकर झाड़ियां में छिपा देते हैं, ताकि कोई भी जंगली जानवर जाकर उसे खाए और वह उसका शिकार कर सके। शायद ऐसा ही कोई देसी बम किसी ने वहां छिपाया होगा, जिस पर उनकी बेटी का पैर पड़ गया और वह घायल हो गई।
पुलिस ने मासूम के बयान दर्ज कर लिए हैं और अब गांव में यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि ऐसे कौन से लोग हैं जो इस तरह विस्फोटक रखकर जानवरों का शिकार कर रहे हैं। यदि पता चलेगा तो उनके खिलाफ पुलिस मामला दर्ज करेगी।
Post a Comment