टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न
सागर। ढाबा, चाय दुकान, होटलों, गैराजों, ऑटो शॉप में बाल श्रमको से कार्य न करायें। उक्त निर्देश अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने बाल श्रम एवं कुमार श्रम की टास्क फोर्स समिति की बैठक में दिए। बाल एवं कुमार श्रम अधिनियम 1986 के अंतर्गत गठित टास्क फोर्स समिति तथा बंधक श्रम प्रथा समाप्ति अधिनियम के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पी.सी. शर्मा एवं अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग, विशेष किशोर पुलिस इकाई, तकनीकी शिक्षा,सामाजिक न्याय एवं रोजगार कार्यालय ,आदिक जाति कल्याण विभाग , एनजीओ संस्था जनसाहस एवं युवा विकाश मंडल, अशासकीय सदस्य श्री संदीप सबलोक, राजकुमार पचौरी, देवेंद्र तोमर , शारदा खटीक इत्यादि उपस्थित रहे।
बैठक में अलीगढ़ जिले से विमुक्त कराए गये 2 बंधक श्रमिक शोभाराम आदिवासी व भालन आदिवासी जो कि ग्राम पंचायत अंड़ेला जनपद मालथौन के निवासी हैं, को म.प्र. शासन श्रम विभाग की बंधक श्रम पुनर्वास योजना के अंतर्गत 20000 रुपये प्रति बंधक श्रमिक के मान से एक-एक चेक अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पी.सी. शर्मा द्वारा उक्त दोनों श्रमिकों को शासन की तात्कालिक आर्थिक सहायता सहायता के रूप में दिये गये। उक्त राशि का श्रमिकों द्वारा अपने परिवार के लिये जरूरत के कार्यों में खर्च किये जाने का आश्वासन दिया गया।
बैठक में श्रम निरीक्षक पंकज कोरी द्वारा बताया गया कि जिले में बाल श्रम उन्मूलन हेतु लगातार जिला टास्क फोर्स समिट के साथ निरीक्षण, जनजागरण व अभियोजन की कार्यवाही की जा रही हैं। बाल श्रमिक कार्यरत पाए जाने पर नियोजक से 20-50 हजार जुर्माना व 6 माह से 2 वर्ष के कारावास के प्रावधान ,बच्चों से स्कूल के समय में कार्य ना करने , परिजनों से अपने व्यवसाय में सहयोग ना लेने, शाम 7 बजे से सुबह 8 बजे तक बच्चों के कार्य नहीं करने तथा खतरनाक श्रेणी के कार्यों में कुमार श्रमिकों से कार्य नहीं कराने के प्रावधानों के बारे में सभी उपस्थित सदस्यों को श्री पंकज कोरी द्वारा बताया गया।
सदस्यों द्वारा बाल एवं किशोर श्रम पुनर्वास निधि में जमा राशि का बच्चों के वेलफेयर कार्य में खर्च किये जाने की सलाह डी गयी। सभी सदस्यों द्वारा जिला टास्क फोर्स के साथ जिले के ढाबा, चाय दुकान, होटलों, गैराजों, ऑटो शॉप में औचक निरीक्षण किये जाने हेतु सुझाव दिये गये।टास्क फोर्स समिति के साथ जिले के विभिन्न स्थानों पर जनजागरण व अनुवर्तीकार्यवाही किये जाने हेतु सभी सदस्यों ने अपने सहमति दी।
Post a Comment