जिले में अवैध शराब के साथ 12 आरोपी गिरफ्तार

जिले में अवैध शराब के साथ 12 आरोपी गिरफ्तार 
दतिया आबकारी विभाग ने गुरुवार जिले में अलग-अलग जगहों पर बिक रही अवैध शराब को लेकर कार्रवाई करते हुए छह विक्रेताओं को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों से भारी मात्रा में जहरीली शराब जब्त की गई। वहीं पुलिस ने भी अपने-अपने थाना क्षेत्र से जहरीली शराब बेच रहे कंजरों को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया। आबकारी विभाग दतिया वृत प्रभारी टीआर वर्मा ने बताया कि गुरुवार को हमीरपुर कंजर डेरा पर दबिश देकर बबीता पत्नी शिव कुमार कंजर को गिरफ्तार किया गया। बबीता से 8 लीटर शराब जब्त की गई।

इसके बाद सीतापुर से ममता पत्नी अखिलेश कंजर को गिरफ्तार कर सात लीटर, झड़िया कंजर डेरा से बबीता पत्नी भारत सिंह कंजर को गिरफ्तार कर आठ लीटर, सतबती पत्नी सचिन कंजर से सात लीटर, प्रकाश नगर से पूजा पत्नी ओम कंजर से छह लीटर, मिथिला पत्नी नरपत कंजर से आठ लीटर शराब जब्त की गई। जबकि मंडी के पीछे शराब बेच रहा आरोपी मौके पर शराब छोड़कर भाग निकला। आबकारी टीम ने उसके कब्जे से 15 लीटर शराब जब्त की।

जब्त की गई शराब की कुल कीमत 11 हजार 800 रुपए बताई गई। वहीं गोराघाट पुलिस ने गुरुवार को ग्राम भदौना तिराहे पर दबिश देकर रामेश्वर पुत्र चन्ना प्रजापति को गिरफ्तार कर 25 क्वार्टर शराब जब्त की गई। पंडोखर पुलिस ने पुल के पास आवास गृह से घनश्याम पुत्र रामदास जाटव से पांच लीटर, तालगांव रोड पड़रीकलां से वीरेंद्र पुत्र जगदीश पटवा से पांच लीटर, डीपार पुलिस ने मुखराम के कुआं के पास से बंटी पुत्र मुरारी नरवरिया निवासी रुहेरा से देशी शराब के 17 क्वार्टर, लांच पुलिस ने रोशनी पत्नी नीतेश कंजर से पांच लीटर, गोराघाट पुलिस ने वेयर हाऊस के पास से मनीषा पत्नी आकाश कंजर से पांच लीटर और सिविल लाइन पुलिस ने वनमंडल कार्यालय के सामने से दीपावली पत्नी राजीव कंजर से 10 लीटर शराब जब्त की और प्रकरण दर्ज किया। शराब बेच रही महिला को पकड़कर कार्रवाई करते आबकारी अधिकारी।

0/Post a Comment/Comments

Domain