क्रिकेट टूर्नामेंट खेलकर घर लौटते समय बैलगाड़ी से टकराया बाइक सवार, गंभीर चोटें लगने से हुई मौत

क्रिकेट टूर्नामेंट खेलकर घर लौटते समय बैलगाड़ी से टकराया बाइक सवार, गंभीर चोटें लगने से हुई मौत
सागर। महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नैगवां में क्रिकेट खेलकर लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया। शव का पीएम कराकर पुलिस ने परिवार वालों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार ग्राम नैगवां निवासी जितेंद्र पिता खुमान गौड़ उम्र 26 साल ग्राम मोहली में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में मैच खेलने के लिए गया था। शाम करीब साढ़े छह बजे वह बाइक से वापस अपने घर लौट रहा था। तभी गांव के पास सामने से आ रही बैलगाड़ी से उसकी बाइक टकरा गई। परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि अंधेरा होने के कारण बैलगाड़ी उसे दिखाई नहीं दी।

हादसे में जितेंद्र को गंभीर चोटें आई। पीछे से आ रहे उसके साथियों ने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी। घायल कों देवरी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत में सुधार नहीं होने पर डॉक्टर ने सागर रैफर कर दिया। देर रात परिजन उसे मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। परिजन ने बताया कि मृतक जितेंद्र के तीन बच्चे हैं। वह मजदूरी करता था। भाइयों में सबसे बड़ा मृतक जितेंद्र ही था।

0/Post a Comment/Comments

Domain