थाना मोतीनगर पुलिस के द्वारा मोबाईल चोर को किया गया गिरफ्तार

थाना मोतीनगर पुलिस के द्वारा मोबाईल चोर को किया गया गिरफ्तार
सागर। घटना का विवरण-दिनाँक 01.12.2023 को फरियादी सुदामामल पिता वक्सामल दरयानी उम्र 68 साल निवासी संतकबरराम वार्ड सिन्धी केम्प ने रिपोर्ट लेख कराई कि बीज निगम के सामने सुभाषनगर वार्ड में दरयानी प्लास्टिक के नाम से जूता फैक्ट्री किये हूँ। दिनाँक 25.11. 2023 को करीब 09.00 बजे रात अपनी फैक्ट्री में ताला लगा कर बंद कर अपने घर चला गया था दिनाँक 28.11.2023 के सुबह 10.00 बजे फैक्ट्री का ताला खोलकर अंदर जाकर देखा तो फैक्ट्री का सामान बिखरा पडा था मैने फैक्ट्री के काउंटर के ड्राज में देखा तो उसमें रखा रेडमी कंपनी का मोबाइल मॉडल न 10ए/64 एवं ड्राज में रखे करीब 20 हजार रूपये नगद कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अपराध क 1193/2023 धारा 457,380

ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के मार्ग दर्शन मे तथा श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के मार्गदर्शन व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सागर श्री यश विजोरिया के नेतृत्त्व मे कार्यवाही करते हुये घटना स्थल व आस पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों की मदद से फुटेज को चेक किया गया तथा घटना स्थल के आस पास निवासरत लोगो से घटना के संबंध मे पूछताछ की जाकर विश्वनीय सूचना तंत्र स्थापित कर वीडियों फुटेज के आधार पर संदेही 'इन्द्रकुमार उर्फ छोटू पिता मोतीलाल अहिरवार उम्र 26 साल नि० भगतसिंह वार्ड सागर को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया तथा मेमोरेण्डम लेख कर मेमोरेण्डम के आधार पर चोरी गई मशरूका मोबाईल फोन व नगदी की मुताबिक पत्रक के जप्ती की जाकर आरोपी को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसे न्यायिक अभिरक्षा में केन्द्रीय जेल सागर दाखिल किया गया।

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम-आरोपी को गिरफ्तार करने एवं माल बरामदगी मे 01. निरी जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02.प्रआर 399 जयचंद्र यादव 03. प्रआर 342 प्रदीप दुबे 04.आर 875 योग प्रकाश 05. आर 1120 पवन सिंह 06. आर 1798 सत्येंद्र सिंह 07. आर 1546 सुनील लोधी 08. प्रआर अमर तिवारी सायबर सेल सागर की सराहनीय भूमिका रही है।

थाना मोतीनगर पुलिस के द्वारा अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

0/Post a Comment/Comments

Domain