सागर। बंडा थाना पुलिस ने दो साल से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा और कारतूस जब्त किया गया है। मामले में आरोपी को थाने लाकर प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि राठौर गिट्टी तोल के पास एक युवक 315 बोर का देशी कटटा लोडेड लिए हुए घूम रहा है। वह गंभीर वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। टीम मौके पर पहुंची तो वहां आरोपी की पहचान राजाभैया सिंह लोधी निवासी ग्राम दलपतपुर के रूप में हुई।
थाना बंडा के वर्ष 2007 के चोरी के मामले में आरोपी राजाभैया के खिलाफ न्यायालय बंडा से जारी स्थाई वारंट में करीब 2 साल से लगातार फरार था। आरोपी हाथ में कटटा लिए घूम रहा था। पुलिस देखकर आरोपी भागा तो पुलिस टीम ने घेराबंदी कर धरदबोचा। उसके पास से देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। बंडा थाना प्रभारी निरीक्षक नसीर फारुकी ने बताया कि मामले में आरोपी राजाभैया लोधी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है। आरोपी राजाभैया बंडा थाने का निगरानीशुदा बदमाश है। उसके खिलाफ थाने में 11 अपराध दर्ज हैं।
आदतन अपराधी की जमानत निरस्त कराकर भेजा जेल
सागर पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए आदतन अपराधियों की जमानत निरस्त कराकर उन्हें वापस जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है। बंडा थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आदतन आरोपी भीम उर्फ रुपकिशोर पिता जगदीश लोधी निवासी ग्राम बीजरी को अपर सत्र न्यायालय से जमानत मिली थी। लेकिन 12 अक्टूबर 2023 को उक्त आरोपी भीम उर्फ रुपकिशोर लोधी अवैध रूप से 315 बोर का देशी कट्टा लिए गिरफ्तार हुआ था। बंडा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी भीम उर्फ रुपकिशोर की न्यायालय से जमानत निरस्त की कार्रवाई कराई। कोर्ट ने जमानत खारिज कर आरोपी का गिरफ्तारी वारंट जारी किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी भीम को सूरत से गिरफ्तार कर कोर्ट पेश किया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ बंडा थाने में 15 अपराध दर्ज हैं।
Post a Comment