युवती ने शादी से किया इंकार , तो युवक ने जहर खाकर दे दी जान

युवती ने शादी से किया इंकार , तो युवक ने जहर खाकर दे दी जान
बैतूल। जिले के भैंसदेही थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम कौड़ीढाना के 23 वर्षीय जितेंद्र उर्फ गोलू कुरवाड़े ने युवती के द्वारा शादी से इंकार करने पर सोमवार को जहर खा लिया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से निजी अस्पताल ले गए और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता सुरेश कुरवाड़े ने बताया कि सातनेर गांव की युवती से उसके रिश्ते की बात चार माह से चल रही थी। दो दिन पूर्व युवती के घर रिश्ते को लेकर बैठक हुई जिसमें मृतक पहुंचा था। बैठक के दौरान युवती ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया। इसके बाद गोलू ने घर के सामने ही जहर खा लिया। स्वजन उसे गंभीर हालत में भैंसदही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हालत नाजुक होने पर स्वजन उसे निजी अस्पताल ले गए लेकिन मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंपकर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

0/Post a Comment/Comments

Domain