होली में हुड़दंग करने वालो से पुलिस ने लगवाई उठक-बैठक

होली में हुड़दंग करने वालो से पुलिस ने लगवाई उठक-बैठक
प्रदेश में एक तरफ जहां होली धूमधाम से मनाई जा रही है तो वहीं इस बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो की होली के पर्व में हुड़दंग भी मचाते हैं। जबलपुर पुलिस ने भी ऐसे उपद्रवी लोगों को सबक सिखाते हुए न सिर्फ उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बल्कि उनसे उठक बैठक भी कार्रवाई। इतना नहीं कुछ वाहन चालको के गाड़ियों की हवा भी पुलिस ने निकाल दी। दर्शल जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश पर पूरे जिले में पुलिस बल तैनात थी और ऐसे लोगों पर पुलिस अपनी नजर बनाए हुए थी जो की होली पर्व में में हंगामा मचा रहे थे।

जबलपुर की गढ़ा थाना पुलिस त्रिपुरी चौक पर तैनात थी, इस दौरान बहुत से लोग ऐसे थे जो की एक गाड़ी में तीन बैठकर शोर शराबा करते हुए तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे। पुलिस ने इन्हें बैरिकेड लगाकर रोका और फिर इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए इनसे उठक-बैठक लगवाई। इतना ही नहीं कुछ वाहन चालक ऐसे थे जो कि शराब के नशे में धुत थे लिहाजा पुलिस ने उनकी गाड़ी की हवा निकल कर उन्हें पैदल जाने को कहा। जबलपुर की गढ़ा थाना पुलिस के अलावा सिविल लाइन, ओमती, विजयनगर, रांझी सहित कई थाना पुलिस ने होली पर्व में हुड़दंग कर रहे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की। होली पर्व के दौरान समूचे जिले में एसपी ने लगातार अपनी निगरानी भी बना कर रखी और जिले के हर थाना प्रभारी से हर गतिविधि को लेकर संपर्क भी साधे रहा।
गड़ा थाना प्रभारी निलेश दोहरे ने हंगामा करते हुए, एक वाहन में तीन लोग सवार होकर जा रहे थे उन्हें रोककर उनसे उठक-बैठक लगवाई। इतना ही नहीं उनकी गाड़ी की हवा भी निकल गई। थाना प्रभारी नितेश दोहरे ने बताया कि एसपी आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश पर यह पूरी कार्रवाई की जा रही है। होली में हुडदंग करने वालों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। जो की देर रात तक जारी रहेगी।

0/Post a Comment/Comments

Domain