रायसेन। एलपीजी गैस का टैंकर पलट गया। जिससे उसमें आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि हाईवे पर ट्रैफिक रोकना पड़ा। सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब घंटेभर की मशक्कत के बाद आग बुझाई।
हादसा रविवार दोपहर करीब 3 बजे सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में बाड़ी के पास नेशनल हाईवे पर हुआ। जहां नागिन मोड़ के पास टैंकर बेकाबू हो गया। पलटते ही टैंकर में आग लग गई। ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। घने काले धुएं के गुबार उठने लगे।
इस घटना में टैंकर के ड्राइवर और क्लीनर लापता बताए जा रहे हैं। इधर, टैंकर में लगी आग से सड़क किनारे बनी तीन झुग्गियां जल गई। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गए। एएसपी कमलेश कुमार ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि काफी देर तक भी टैंकर के पास नहीं पहुंचा जा सका। अच्छी बात ये रही कि हादसे में आसपास का कोई व्यक्ति झुलसा नहीं।
बाड़ी एसडीओपी अदिति भावसार ने बताया टैंकर पर एलपीजी लिखा हुआ है। यह गैस का टैंकर है। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।
अभी ये पता किया जा रहा है कि ये टैंकर कहां से चलकर कहां जा रहा था। साथ ही ड्राइवर और क्लीनर की भी तलाश की जा रहा है।
Post a Comment