ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर , दो युवक घायल

ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर , दो युवक घायल
छतरपुर। थाना गुलगंज क्षेत्र अंतर्गत मुंगवारी टोल प्लाजा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। जहां घायलों का इलाज जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम मझौटा का रहने वाला सोनू रजक अपने एक साथी के साथ जटा शंकर धाम गया हुआ था। यहां से जब वे दोनों वापिस लौट रहे थे तभी सागर-कानपुर हाईवे पर मुंगवारी टोल प्लाजा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सोनू की बाइक को टक्कर मार दी।

दुर्घटना में सोनू और उसका साथी बुरी तरह घायल हो गया था। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। जहां दोनों घायलों का इलाज जारी है। 

0/Post a Comment/Comments

Domain