अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह पर आयोजित महिला स्व सहायता समूह सम्मेलन में उत्कृष्टता सम्मान से महिलाएं मंत्री द्वारा विभूषित

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह पर आयोजित महिला स्व सहायता समूह सम्मेलन में उत्कृष्टता सम्मान से महिलाएं मंत्री द्वारा विभूषित
सागर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के मुख्य आतिथ्य में जैसीनगर में वृहद महिला स्वहायता समूह सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमे महिला समूह हितग्राहियों के खाते में अनुदान राशि अंतरण के प्रतीक स्वरूप चेक प्रदत्त किए गए। हीरा सिंह राजपूत अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई।
  कार्यक्रम का शुभारभ दीप प्रज्वलन व बेटी पैर पूजन के साथ मुख्य अतिथि व अध्यक्ष द्वारा किया गया। मंचीय कार्यक्रम के रूप में बेटियो महिलाओ द्वारा महिला सशक्तिकरण आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। इस अवसर पर पोषण पखवाड़ा के तहत पोषण प्रदर्शनी भी पोषण जागरूकता हेतु सजाई गई थी।
      सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला स्वसहायता सदस्यों , सामाजिक महिला कार्यकर्ता , पर्यवेक्षक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओ को भी सम्मानित किया गया । कार्यक्रम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पी सी शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप उपस्थित रहें ।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीमती ममता तिमौरी , जिला कार्यक्रम अधिकारी मवावि श्री बृजेश त्रिपाठी, एन आर एल एम, वाटर शेड के विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे

0/Post a Comment/Comments

Domain