रात्रि में घर में घुसकर मारपीट करने वाले 02 आरोपियो को किया गिरफ्तार
घटना विवरण-दिनाँक 18.05.2025 को मारपीट सबंधी मेमो प्राप्त हुआ जो मेमो जांच
के दौरान आहत केशव विश्वकर्मा पिता मुन्ना लाल विश्वकर्मा उम्र 44 साल निवासी व्लाक एफ 06 मकान नं. 10 वाघराज आवासीय कालोनी सागर के घटना के संबध में पूछताछ कर कथन लेख किये जिसने अपने कथनो मे बताया कि दिनांक वक्त घटना को आरोपीगण संतोष सेन, धीरज कोरी, राजू रैकवार, रवि सेन निवासी बाघराज वार्ड के द्वारा पुरानी बुराई पर से गंदी गंदी गालिया देकर रात्रि मे घर के अंदर घुसकर चाकू डंडा व लात घूसो से मारपीट कर चोटे पहुंचाई एंव जान से मारने की धमकी दी जो कथनो के आधार पर धारा 296,115(2),118(2),351 (3), 331 (6), 3 (5) भारतीय न्याय संहिता का दण्डनीय पाये जाने से थाना पर अपराध धारा 296,115 (2), 118 (2),351 (3),331 (6), 3 (5) भारतीय न्याय संहिता का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग-दर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर प्रभावी कार्यवाही करते हुये टीम गठित कर त्वरित आरोपी 01. संतोष सेन पिता रतन ाल सेन उम्र 48 साल 02. राजू उर्फ अनुराग रैकवार उम्र 35 साल दोनो नि० बाघराज वार्ड सागर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने अपराध धारा का घटित करना स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त डण्डा पेश करने पर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्ती की गई तथा आरोपी गण उक्त को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति हैं जिसके विरूद्ध अपराधिक मामला पंजीबद्ध हैं जिनका विवरण निम्नानुसार है-
01. राजू उर्फ अनुराग रैकवार (कुल अपराध-01) 01.अप क 320/2023 धारा 294,323,506 भादवि 3 (1) द.ध 3 (2) 5ए एससी एसटी एक्ट।
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम-01. निरी.
जसवंत राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. प्रआर 1170 देवेन्द्र कुमार 03 प्रआर 33 प्रमोद बागरी 04. आर प्रदीप दुबे 05.आर 1460 प्रेम कुमार।
Post a Comment