सागर। वनमंडल अधिकारी दक्षिण महेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में और उप वनमंडल अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में मुखबिर से प्राप्त सूचना के अनुसार आज सर्च वारंट के माध्यम से श्री रवि सिंह परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा टीम गठित कर कार्यवाही की गई जिसमें भगवान सिंह यादव पिता नन्हे यादव और लक्ष्मण पिता पुट्टी विश्वकर्मा के घर तलाशी ली गई। जिसमे भगवान सिंह यादव के यहां 5 नग 0.118 घ.मी. अवैध सागोन व विश्वकर्मा के घर सागौन चिरान वा 9 नग अवैध सागोन और औजार जप्त किए।
उड़नदस्ता दल में दल प्रभारी वनपाल देवेंद्र सिंह परते , वनपाल दिलीप सिंह गोंड,वनरक्षक चंद्रप्रताप सिंह, जगदीश यादव, भूपेश चौधरी एवं सुरक्षा श्रमिक का विशेष योगदान रहा।
Post a Comment