मनी सिंग गुरोंन ने दो लोगों के खिलाफ जारी किया मानहानि नोटिस

मनी सिंग गुरोंन ने दो लोगों के खिलाफ जारी किया मानहानि नोटिस
सागर/गलत रास्ते पर चलने वाले व्यक्ति ही समस्याओं से दो चार नहीं होते अपितु सही रास्ते पर चलने वाले ज्यादा मुसीबतों को झेलते है,या यू कहे की दुश्मन बनने के लिए आपका बुरा होना ही नहीं आपकी अच्छाई भी कारण हो सकती है,हम बात कर रहे हैं एक ऐसे ही व्यक्ति जो अपने सामाजिक कार्यों को लेकर किसी न किसी रूप में चर्चाओं में बने रहते हैं लेकिन इस बार वह किसी सामाजिक कार्य के लिए चर्चा में नहीं बल्कि आत्मसम्मान की लड़ाई के लिए चर्चा में है, हम बात कर रहे हैं जाने माने समाज सेवी मनी सिंग गुरोंन की जिन्होंने हाल ही में दो लोगों के खिलाफ उनकी छवि सार्वजनिक तौर पर धूमिल करने के बाद मानहानि का नोटिस जारी किया है,मनी सिंह ने बाकायदा वकील के माध्यम से नामजद,भैंसा निवासी रिंकू कांग और नोनू सरदार के खिलाफ लीगल नोटिस भेजा है,मनी सिंग का आरोप है कि इन दोनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उनके खिलाफ गलत शब्दों का प्रयोग,धमकी,सहित अन्य तरीकों से उनकी छवि को धूमिल किया है,मनी सिंग ने नोटिस में उल्लेख किया है 15 दिवस के अंदर यह दोनों लिखित तौर पर माफी मांगे माफ़ी ना मांगने की स्थिति में इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

0/Post a Comment/Comments

Domain