33 साल पहले हुई हत्या के मामले में आरोपी को सजा, फरार आरोपियों में से एक आरोपी गिरफ्तार
सागर। पुलिस अधीक्षक के आदेश क्र. पुआ/सागर/रीडर/44/24 दिनांक 09.05.24 के पालन मे गिरफ्तारी वारंटी हिब्बू उर्फ प्रभुदयाल पिता गया प्रसाद पचौरी एवं उम्मी उर्फ उमाशंकर पिता दशरथ तिवारी दोनो निवासी ग्राम मछरिया थाना देवरी की गिरफ्तारी हेतु अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) देवरी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन मे टीम का गठन किया गया था कि माननीय उच्चत्तम न्यायालय द्वारा दंड़ित अपील क्रं. 1118/2007 दिनाँक 04.02.2011 में जारी आदेश अनुसार आरोपी हिब्बू उर्फ प्रभुदयाल पिता गया प्रसाद पचौरी एवं उम्मी उर्फ उमाशंकर पिता दशरथ तिवारी दोनो निवासी ग्राम मछरिया थाना देवरी को आजीवन कारावास की सजा भुगताये जाना है जो दिनाँक 20.05.2011 से फरार है।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देश एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर के निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) देवरी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन मे टीम का गठन कर टीम में निरीक्षक रोहित डोंगरे, उनि अनिल कुजूर, 245 मनीष, 758 आशीष, 984 लवकुश के इंदौर में तलाश पतारसी किया जो मुखबिर तंत्र एवं सायबर सेल के प्र.आर.398 सौरभ रैकवार की मदद ली गई बाद वारंटी हिब्बू उर्फ प्रभुदयाल पिता गया प्रसाद पचौरी मउ रोड में जाम गेट के पास मंदिर में बाबा बनकर रह रहा जो वारंटी हिब्बू उर्फ प्रभुदयाल पिता गया प्रसाद पचौरी नि. ग्राम मछरिया थाना देवरी का दस्तयाव हुआ जिससे पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया। वर्ष 1991 में (मृतक) बाबूलाल पिता चंद्रभान पचौरी उम्र 34 साल निवासी मछरिया थाना देवरी की मवेशी आरोपी वारंटी उम्मी उर्फ उमाशंकर पिता दशरथ तिवारी के खेत में घुसने पर से रंजिश होने पर उम्मी उर्फ उमाशंकर पिता दशरथ तिवारी एवं हिब्बू उर्फ प्रभुदयाल पिता गया प्रसाद पचौरी द्वारा हत्या किया था जो जिला न्यायालय से दोषमुक्त होने पर करीब 15 साल से फरार होकर विभिन्न मंदिरो में परिक्रमा करने के बाद करीब 12 साल से मउ रोड में जाम गेट के पास जिला इंदौर में मंदिर का बाबा बनकर रह रहा था। जिसे आज दिनाँक 14.05.24 को गिरफ्तार कर माननीय सत्र न्यायालय महोदय सागर के यहाँ पेश किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रोहित डोंगरे, उनि अनिल कुजूर, आर.245 मनीष तिवारी, आर. 758 आशीष गौतम, आर. 984 लवकुश एवं प्र. आर. 398 सौरभ रैकवार की विशेष भूमिका रही।
Post a Comment