यह चुनाव आने वाली पीढ़ी के उजवल भविष्य का चुनाव है :- लता वानखेड़े भाजपा प्रत्याशी सागर लोकसभा
सागर। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य श्रीमती माया नारोलिया एवं भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया के साथ भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर लता वानखेड़े ने बीना में रोड-शो कर मतदाताओं का अभिवादन कर आशीर्वाद मांगा। रोड शो के दौरान आम मतदाताओं ने जगह-जगह भाजपा प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। बीना में रोड शो सायं 5 बजे गांधी चौराहा से प्रारंभ होकर महावीर चौराहा, कच्चा रोड से पुलिस थाना के पीछे से होते हुये सर्वोदय चौराहा से गांधी चौराहा पर रोड शो का समापन हुआ। रोड शो के समापन पर भाजपा प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े ने मतदाताओं से कहा कि यह चुनाव गरीब, किसान, महिला, युवाओं को सशक्त, सक्षम एवं समृद्ध बनाने का एवं यह चुनाव हमारी आने वाली पीढ़ी को (धर्म संस्कृति अध्यात्म भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों के साथ ही स्मार्ट वर्क से) परिपूर्ण कर उज्जबल भविष्य बनाने का चुनाव है, यह चुनाव भारत माता को परम वैभव पर पहुंचाने का चुनाव है। यह सभी कार्य देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दमदार नेतृत्व से ही संभव है। आप सभी मतदाता चुनाव में भाजपा को प्रचण्ड बहुमत से विजयी होने के लिये अपना आशीर्वाद प्रदान करें। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद माया नारोलिया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने समाज के सभी वर्गों को सशक्त एवं सक्षम बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कार्य किये आप सभी मतदाता चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर लता वानखेड़े को विजय बनाकर प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी को मजबूती प्रदान करें
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि आप सभी मतदाता मतदान के दिन भारत को विकसित भारत बनाने के लिये ज्यादा से ज्यादा भाजपा के पक्ष में मतदान कर भाजपा प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े को प्रचण्ड बहुमत से विजयी बनाने के लिये अपना आशीर्वाद प्रदान करें। रोड-शो में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक महेश राय, डॉ; विनोद पंथी, धरमू राय, संजय बापट, मनोज शर्मा, विजय हुरकट, शिवकुमार ठाकुर, कुंअर सिंह, सुनील सिरोठिया, सुनील समैया, शुभम तिवारी, सोनू समैया, राकेश बिलगैंया, संतोष ठाकुर, लोकेन्द्र सिंह, प्रीति राजू नायक सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आम मतदाता साथ में रहे।
Post a Comment