3 बच्चो की मां को हो गया प्यार, प्रेमी संग हो गई फरार,पति ने की शिकायत

3 बच्चो की मां को हो गया प्यार, प्रेमी संग हो गई फरार,पति ने की शिकायत
ग्राम रसोईया में रहने वाली एक 35 साल की महिला को शादी के 17 साल बाद 28 साल के युवक इस कदर प्यार हुआ कि वह अपने तीन बच्चे और पति को छोड़कर रात के अंधेरे में गायब हो गई। जाते-जाते महिला घर पर रखे नगद रुपए, जेवर, बैंक पासबुक, आधार कार्ड और पैन कार्ड भी लेकर गई है। पीड़ित पति ने अब कटंगी थाना पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए उसे तलाश करने की मांग की है। पुलिस ने पति की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी अक्सर मोबाइल पर एक लड़के से बात करती थी, वह उसी के साथ चली गई है। इतना ही नहीं जाते-जाते बेटी की बैंक पास बुक और एटीएम कार्ड भी अपने साथ ले गई। मां के चले जाने के बाद पति और उसके तीनों बच्चे आसपास के गांव में जयंती को तलाश कर रहे है।

रात को साथ में सोए-फिर हो गई गायब महिला के पति ने बताया कि रात को खाना खाकर तीनों बच्चे, माता-पिता सब घर में अलग-अलग कमरे में सोए थे। रात तीन बजे अचानक जब नींद खुली तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है, घर में पत्नी नहीं थी। आसपास उसे रात को तलाश किया पर वह नहीं मिली, इसके पास परिवार के सभी सदस्य उठ गए, देखा तो अलमारी खुली थी, उसमें रखे नगद एक लाख रुपए और करीब 35 हजार के जेवरात सहित बैंक पासबुक, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज सब गायब थे।

मां के घर से भाग जाने की जानकारी मिलते ही बच्चे रोने लगे। महिला का पति अपने पिता और मां के साथ रात को ही गांव के आसपास पत्नी की तलाश शुरु कर दी, पर वह नहीं मिली। थक हार कर आज रवि बच्चे और मां-पिता को लेकर कटंगी थाना पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना बताई। मां के घर छोड़कर चले जाने के बाद बच्चों को रो-रोकर बुरा हाल है। जाते-जाते महिला अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ गई है।

जबलपुर में है उसका प्रेमी

महिला के पति ने बताया कि उसकी शादी को 17 साल हो गए है। एक बेटा है 12 साल की जबकि दो बेटी 10 और 6 साल की है। पति का कहना है कि कुछ समय के लिए मजदूरी करने गांव से जब जबलपुर शहर गए थे और वहां पर एक साल तक रुके थे, उस दौरान वह अक्सर मोबाइल पर किसी लड़के से बात करती थी, कई बार तो बच्चों ने उससे पूछा भी था कि मां फोन पर किससे बात करती हो, इस पर उसका जवाब था कि गांव के ही है। पति ने पुलिस को बताया कि जैसे ही मैं मजदूरी के लिए जाता था, वैसे ही वह मोबाइल पर घंटो बात किया करती थी। जिस लड़के से वो फोन पर बात करती थी, उसके साथ तीन माह पहले कहीं चली गई थी, पर 20 दिन बाद फिर वापस लौटकर घर आ गई थी। पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी का मायका बरेला थाना के कोसमघाट गांव में है, वहां पर भी पता कर लिया, पर वह नहीं मिली। पति ने बताया कि जो पैसा वह अपने साथ ले गई है, उसे समूह से लोन लिया था घर बनवाने को।

पुलिस कर रही है तलाश

महिला को घर से गए दो दिन होने को है। गांव के आसपास सब जगह तलाश कर लिया, वह अपना मोबाइल भी नहीं ले गई है। इधर कटंगी थाना पुलिस भी महिला की तलाश में जुटी हुई है। एएसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि महिला के पति की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज की गई है, महिला की पतासाजी की जा रही है। पति के द्वारा किसी लड़के के फोन पर बात करने के लगाए गए आरोप पर एएसपी का कहना है कि महिला अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ गई है। उसके नंबर की कॉल डिटेल निकाली जा रही है। यह भी पताकिया जा रहा है कि महिला किस से फोन पर बात करती थी।

0/Post a Comment/Comments

Domain