प्रेम संबंध में दरार के चलते युवती की हत्या, आरोपित गिरफ्तार
जबलपुर। मछरहाई क्षेत्र के गुरफान ने अपनी कथित प्रेमिका तमन्ना कुरैशी की चाकू मारकर हत्या कर दी। यह घटना तब घटी जब तमन्ना कार से घर लौट रही थी। मौका पाकर आरोपित भाग निकला, लेकिन पुलिस ने उसे रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया।
हत्या की वजह
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गुरफान और तमन्ना के बीच प्रेम संबंध था। कुछ माह पहले दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी। इस दौरान, तमन्ना की दोस्ती साहिल नामक युवक से हो गई, जो गुरफान को नागवार गुजरा। उसने तमन्ना को कई बार समझाया और धमकियां भी दीं, लेकिन जब वह नहीं मानी तो गुरफान ने हत्या की साजिश रच डाली।
सोमवार शाम, तमन्ना कार से घर लौट रही थी। ओमती चौक पर कार रुकते ही, गुरफान ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि वारदात के बाद गुरफान मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से उसकी पहचान की और तलाश शुरू कर दी।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर, गुरफान को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उसने कबूल किया कि उसने तमन्ना को धमकाया था, लेकिन जब वह नहीं मानी तो उसने हत्या की योजना बनाई। पुलिस ने गुरफान को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है और घटना के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है।
गुरफान कपड़े की दुकान में काम करता है और ओमती क्षेत्र का निवासी है। पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे के और भी कारणों की जांच की जा रही है।
Post a Comment