नदी के तेज बहाव में पॉलीथिन में रखे लाल खून से लथपथ हाथ के पंजे को देख नगर में फैली सनसनी

नदी के तेज बहाव में पॉलीथिन में रखे लाल खून से लथपथ हाथ के पंजे को देख नगर में फैली सनसनी
सागर। रहली से निकली सुनार नदी के छोटे रिपटे पर से इन दिनों जमकर पानी होने से लोग तैरने का मजा ले रहे हैं वही दोपहर के समय अचानक से सुनार नदी के पानी के वहाव में बहती हुई एक पॉलीथिन आम तैराकों को दिखती तो तैराकों ने इसकी सूचना नगर पालिका अध्यक्ष देवराज सोनी को दी मौके पर पहुंचे नपा अध्यक्ष ने रहली पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची रहली पुलिस की एक टीम ने तैराकों से पॉलीथिन खुलवा कर देखी तो खून से लथपथ हाथ का पंजा और भुनटा के छिलके देखे तो आम लोगो के होश उड़ गये यह खबर नगर में आग की तरह फैल गई।
पुलिस टीम ने पॉलिथीन में रखे हाथ के पंजे को देख कर नदी मे वापिस वहा दिये इसी बीच मामले की जानकारी लेने पहुंचे मीडियाकर्मी ने बरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी मांगी तो जानकारी सांझा करने की जगह गुमराह करने की कोशिश की गई वही जानकारी के मुताविक रहली थाने से पहुंची एक टीम ने पहले हाथ के पंजे को नदी में वहा दिया वही मामला मीडिया के सुर्खियों में आते ही उसी टीम ने हाथ के पंजे को नदी से उठवाकर जांच कराने  के लिए भेज दिये फिलहाल इस पूरी मामले मैं जांच की बात तो की जा रही है.. लेकिन जानकारी देने से पुलिस के आलाधिकारी ने दूरियां बना ली.
वही जानकारी के मुताबिक बीते दिन छिरारी ग्राम में थ्रेसर की सफाई कर रहे अरविंद साहू उम्र 27 साल का हाथ ब्लेड में फंसने से कट गया था जिसे गंभीर हालत में  रहली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था जिसकी हालत देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था.रेफर के दौरान परिजनों ने युवक के कटे हाथ के पंजे को पॉलिथीन मैं रखकर बहती नदी में फेंक दिया था इसकी पुष्टि घायल अरविंद के पिता मोहन लाल साहू ने दूरभाष पर हुई बातचीत में की हैं..

0/Post a Comment/Comments

Domain