सागर में आयोजित प्रदेश के चौथे रीजनल इंड्रिस्ट्रियल कॉन्क्लेव का हुआ समापन23181 करोड़ के निवेश प्रस्ताव हुए प्राप्त
सागर। इस कॉन्क्लेव मैं 23181 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए है जिनसे 27375 लोगो को रोजगार मिलेगा
कॉन्क्लेव का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने किया इस दौरान उधोग मंत्री चेतन कश्यप खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद राजपूत सहित मंत्री लखन पटेल सागर सांसद विधायकगण उपस्थित रहे
3500 से अधिक प्रतिभागी तथा 6 देशों के प्रतिनिधि हुए शामिल
कॉन्क्लेव मैं भाग लेने के लिए 4500 लोगो ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिनमे से 3500 से अधिक प्रतिभागी कार्यक्रम मैं शामिल हुए इसके अलावा मंगोलिया .अल्जीरिया .केन्या.कनाडा.ईरान.थाइलैंड के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया
कॉन्क्लेव मैं देश के 10 राज्यों से निवेशक भी शामिल हुए
जिनमे से पेट्रोकेमिकल्स..टेक्सटाइल.नवकरणीय ऊर्जा कृषि.खाद्य प्रसंस्करण तथा पर्यटन के क्षेत्र के निवेशक प्रमुख रूप से शामिल थे
कॉन्क्लेव मैं दो सत्र चले जिनमे प्रथम सत्र में मुख्यमंत्री ने 20 उधोग पतियों के साथ वन टू वन चर्चा की इसमें ओएनजीसी के कार्यकारी संचालक एस के दास. भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के कार्यकारी संचालक ए. एन.श्रीराम तथा पैसेफिक मेटा स्टील के जेपी अग्रवाल शामिल थे
वही दूसरे सत्र मैं सीएम ने उधोग पतियों से राउंड टेबिल चर्चा की जिसमे नवीकरणीय ऊर्जा
टेक्सटाइल एवं तकनीकी टेक्सटाइल से जुड़े उधोग पति शामिल रहे वही इसके बाद 04 सेक्टोरल सत्र आयोजित किए गए जिनमे - पेट्रोकेमिकल्स, प्लास्टिक
कृषि, खाद्य प्रसंस्करण और डेयरी
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उध्यम एवं स्टार्टअप कुटीर उद्योगों में अवसरों पर चर्चा की गई
बुंदेलखंड को क्या मिला
बुंदेलखंड अंचल के सागर संभाग के जिलों में निवाड़ी मैं पैसेफिक मेटा स्टील कंपनी 3200 करोड़ की लागत से इंट्रीगेर्टिड स्टील प्लांट लगाएगा जिससे 1250 लोगो को रोजगार मिलेगा..संभाग के छतरपुर मैं अवनी परिधि खनिज क्षेत्र मैं 371 करोड़ निवेश करेगा ..सागर मैं पैरामाउंट केबल केबल निर्माण के लिए 250 करोड़ निवेश करेगा बीना जिला सागर मैं 100 करोड़ की लागत से गारमेंट व्यवसाय .सागर के बंडा मैं मध्य भारत एग्रो 400 करोड़ रुपए निवेश कर रसायन तथा उर्वरक बनाएगा वही डाटा सेट्रिक्स द्वारा सागर के सुर्खी मैं 1700 करोड़ की लागत से डाटा सेंटर बनाया जाएगा .. इको सीमेंट(गोयल ग्रुप)द्वारा पन्ना मैं 2000 करोड़ की लागत से सीमेंट प्लांट लगाया जाएगा इसके अलावा प्रदेश के चार जिलों जिनमे सागर भी शामिल है उसमे फ्लाई ओला द्वारा एविएशन मैं 1800 करोड़ का निवेश किया जाएगा एम एस एम ई द्वारा प्रदेश भर मैं विविध कामों मैं 940 करोड़ रुपए निवेश किए जाएंगे आलिर्ज पोर्टेबल पेट्रोल पंप प्रदेश भर मैं 120 करोड़ रुपए निवेश करेगा
इसके अलावा सागर संभाग के दमोह जिले के हटा मैं ओ. एन.जी सी वित्त वर्ष 26/27 मैं गैस का व्यापारिक उत्पादन शुरू कर देगा
बुंदेलखंड अंचल के अलावा प्रदेश के अन्य शहरों मैं निवेशकों ने अलग अलग इन्वेस्टमेंट की घोषणा की है
इस कॉन्क्लेव के समापन के अवसर पर मुख्य मंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कुछ अन्य घोषणाएं की है
1. सिधगुवा औद्योगिक क्षेत्र, सागर में बैंकिंग कार्यों हेतु एक बैंक शाखा खोली जाएगी।
सिधगुवा औद्योगिक क्षेत्र में बैंक शाखा खुलने से स्थानीय व्यवसायों और निवासियों को वित्तीय सेवाएं आसानी से उपलब्ध होंगी।
2. औद्योगिक केंद्र सिधगुवा, सागर में नगर निगम द्वारा एक ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित
किया जाएगा। - पानी की समस्या को
दूर करने के लिए नगर निगम सागर के साथ 10 MLD
ट्रीटेड पानी का प्रबंध किया जाएगा, जिससे उद्योगों में उपयोग हेतु अभिनव पहल होगी।
3. भारत सरकार द्वारा दिल्ली नागपुर इंडस्ट्रियल कॉरिडॉर बनाया जा रहा है, इस कॉरिडॉर के अंतर्गत MPIDC द्वारा सागर जिले के मसवासी ग्राम में 1300 एकड़ भूमि में मेगा इंडस्ट्रियल पार्क विकसित किया जाएगा।
-
इस परियोजना से सागर एवं आसपास के जिलों के युवाओं के लिए रोजगार सृजन होगा।
4. ODOP यानी एक जिला एक उत्पाद हेतु ODOP नीति बनाई जाएगी।
प्रत्येक जिले के एक उत्पाद को बढ़ावा देकर आर्थिक विकास होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। स्थानीय कौशल और शिल्प को प्रोत्साहन मिलेगा। सूक्ष्म-उद्यमों को बेहतर बाजार पहुंच प्राप्त होगी। विशिष्ट उत्पादों पर ध्यान केंद्रित कर निवेश आकर्षित किया जाएगा।
5. कोलकाता में निवेश संवर्धन हेतु MPIDC का कार्यालय खोला जाएगा।
मध्य प्रदेश को निवेश के लिए आकर्षक गंतव्य के रूप में बढ़ावा मिलेगा। संभावित निवेशकों को जानकारी और मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। औद्योगिकीकरण और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
Post a Comment