राहतगढ़ में 30 क्विंटल दूषित मावा किया जब्त
सागर। कलेक्टर संदीप जी.आर. के आदेश पर मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत अनुविभागीय अधिकारी अशोक सेन के निर्देशन में नायब तहसीलदार राहुल गौड़ एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रीति राय के द्वारा राहतगढ़ बस स्टैंड पर मिष्ठान की दुकानों का निरीक्षण किया एवं जग्गी समोसा केंद्र पर निरीक्षण के दौरान मिठाई बनाने हेतु लगभग 30 किलो दूषित मावा रखा पाया गया जिसके सेंपल लिए गए और शेष मावा जब्त किया ।
Post a Comment