शराब पीने के लिए पैसे मांगे जो मना करने पर मारपीट करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार
सागर। घटना विवरण दिनाँक 25.03.2024 को फरियादी पन्नालाल पिता स्व. रामकिशन पटैल उम्र 68 साल निवासी पटैल मंदिर के सामने राजीवनगर वार्ड सागर ने रिपोर्ट लेख कराई कि दिनाक 25.03.24 के रात करीब 12.30 बजे की बात है मैं अपने घर के सामने खड़ा था कि अजय पटैल अपने दो साथियो के साथ एक दम आये और मुझे गंदी गंदी गालिया देकर शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे मैने पैसे देने से मना किया तो अजय पटेल ने मुझे पत्थर उठाकर मारा जो सिर में वाएँ तरफ चोट लगी खून निकल आया व उसके दो साथियों ने घूँसो से मारपीट किये। अजय पटेल व उसके दोनो साथी जान से मारने की
धमकी देते हुये भाग गये थे की रिपोर्ट पर अपराध क अपराध क 352/2024 धारा 294,327,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग-दर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर प्रभावी कार्यवाही करते हुये मुखदिर की सूचना के आरोपी मोनू सोनी पिता रकोश सोनी उम्र 22 साल नि० ग्राम खटोरा थाना
बण्डा जिला सागर हाल मछरयाई सागर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने अपराध करना स्वीकार किया जो आरोपी को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम-01. निरी. जसवंत राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02प्रआर 215 सुनील ठाकुर 03 प्रआर 33 प्रमोद बागरी 04. प्रआर 543 जानकी रमण मिश्रा 05. आर 1120 पवन कुमार 06 आर 1460 प्रेम 07.आर 403 राहुल कुमार।
Post a Comment