शासन की लोक हितकारी योजनाओं का लाभ समस्त बैंकर्स प्राथमिकता के साथ प्रदान करें - कलेक्टर संदीप जी आर

बैंकर्स हितग्राहियों से एकरूपता से दस्तावेज की मांग करे, निरस्त किए गए प्रकरणों का ऑडिट करें, हितग्राहियों को अवश्य ही अटेंड करे
शासन की लोक हितकारी योजनाओं का लाभ समस्त बैंकर्स प्राथमिकता के साथ प्रदान करें -कलेक्टर संदीप जी आर
जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न
सागर। बैंकर्स हितग्राहियों से एकरूपता के साथ दस्तावेजों की मांग करें एवं हितग्राहियों को अवश्य ही अटेंड कर कार्यों को संपादित करें। बैंकों के द्वारा निरस्त प्रकरणों का जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं लीड बैंक मैनेजर के माध्यम से ऑर्डर किया जाए साथ ही शासन की समस्त लोक हितकारी योजनाओं का लाभ समस्त बैंकर्स प्राथमिकता के साथ प्रदान करना सुनिश्चित करें । उक्त निर्देश कलेक्टर संदीप जी आर ने जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक में दिए।

 इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक के व्ही, एलडीएम सीपी सिंह, नाबार्ड के अधिकारी अभिषेक घोष, सचिन मसीह,  पी एस बडोले,  प्रभास मढ़ौतिया सहित समस्त बैंक्स के मैनेजर और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर संदीप जी आर ने सभी बैंकर्स को निर्देश दिए कि शासन की लोक हितकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों सहित ग्रामीणों को प्राथमिकता के साथ देना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि सभी बैंकर्स दिव्यांग, गर्भवती महिलाओं एवं वृद्ध हितग्राहियों के लिए विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करें। दिव्यांगों के लिए ट्राई साइकिल भी बैंक के मुख्य गेट पर रखें। उन्होंने कहा कि यदि किसी बैंक में हितग्राहियों की संख्या अधिक है तो उन्हें टोकन वितरित करें एवं टोकन के समय एवं दिनांक पर उन्हें अवश्य ही अटेंड कर उनके कार्य को संपादित करें।

 कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा कि सभी बैंकर्स निरस्त प्रकरणों के संबंध में स्पष्ट टीप अंकित करें एवं निरस्त किए गए प्रकरणों की जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं लीड बैंक मैनेजर ऑडिट करें एवं अगली बैठक में बैंक मैनेजर हितग्राही एवं संबंधित की प्रकरण फाइल लेकर मौजूद रहें जिससे उनका मौके पर ही निराकरण किया जा सके।
  उन्होंने कहा कि सभी बैंकर्स सप्ताह में कम से कम दो दिन शासन की लोक हितकारी योजनाओं के लिए अलग से काउंटर बनाकर पात्र हितग्राहियों के प्रकरणों का निराकरण कराएं। उन्होंने कहा कि दीनदयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एवं प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना, पशुपालकों एवं कृषकों हेतु किसान क्रेडिट कार्ड का कार्य प्राथमिकता के साथ करें। उन्होंने कहा कि उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित करें।
 कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा कि संत रविदास स्वरोजगार योजना एवं डॉ भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना के अंतर्गत भी अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करें। सभी बैंकर्स शासन की योजनाओं की प्रकरणों का निराकरण भी समय सीमा में करें। उन्होंने स्व सहायता समूह हेतु नगद धन राशि सीसीएल की प्रगति की भी समीक्षा की। मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित करने पर नगरी परियोजना अधिकारी की सराहना की एवं कहा कि इस वर्ष और भी अच्छा कार्य किया जाए।
 जिला शहरी विकास अभिकरण डूडा के अंतर्गत दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी अजीबिका मिशन एवं प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत लक्ष्य के अनुसार कार्य किया जा रहा है जो की सराहनीय है। उन्होंने निर्देश दिए कि पशुपालकों एवं मत्स्यपालकों हेतु किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए शिविर लगाएं।

0/Post a Comment/Comments

Domain