स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में आयुष्मान योजना क्रांतिकारी क़दम - सांसद वानखेड़े

स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में आयुष्मान योजना क्रांतिकारी क़दम - सांसद  वानखेड़े
देश के सभी व्यक्ति जब स्वस्थ होंगे तब देश अपने आप प्रगति करेगा
- विधायक शैलेन्द्र जैन
70 प्लस वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान योजना का हुआ शुभारंभ


सागर। 
सांसद  लता वानखेडे ने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में आयुष्मान योजना एक क्रांतिकारी क़दम है। 70 वर्ष से अधिक के सभी वृद्धजनों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ एवं यू-विन पोर्टल के डिजिटल नवाचारों के शुभारंभ एवं आयुर्वेदिक दिवस के अवसर पर महाकवि पद्माकर सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, शैलेश केशरवानी, अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय, नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ पीएस ठाकुर, अधीक्षक डॉ राजेश जैन, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. ज्योति चौहान, डॉ सुशीला यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ममता तिमोरे, आयुष विभाग के डॉक्टर जोगेन्द्र सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी मौजूद थे।

सांसद लता वानखेड़े ने कहा कि आयुष्मान योजना वृद्धजनों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए क्रांतिकारी कदम है और यह भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा भी सभी वर्गों का कल्याण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में  स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार विस्तार हो रहा है और इससे समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इस अवसर पर सांसद लता वानखेड़े ने एकता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी को शपथ भी दिलाई।
सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि देश के जब सभी व्यक्ति स्वस्थ होंगे तब देश अपने आप प्रगति करेगा और देश की प्रगति करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लगातार प्रयास कर रहे हैं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के द्वारा मध्यप्रदेश के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने का कार्य किया जा रहा है जिससे अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेगी।
विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि पहले 80 प्रतिशत व्यक्तियों को अच्छी गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं होती थी किंतु आज सभी व्यक्तियों को अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह योजना वरदान साबित होगी हम सबको मिलकर अपने वरिष्ठजनों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के इतिहास में आज का दिन स्वर्ण अध्याय के रूप में लिखा जाएगा जब एक साथ तीन-तीन मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण किया जा रहा है। विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि सागर मेडिकल कॉलेज में शीघ्र ही अत्याधुनिक एमआरआई मशीन एवं सीटी स्कैन मशीन लगाई जा रही है जिससे कि अब हमें निजी चिकित्सालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी। विधायक शैलेंद्र जैन ने दीपावली के अवसर पर जिलेवासियों एवं बुंदेलखंडवासियों को एक और खुशखबरी देते हुए कहा कि सागर में शीघ्र ही कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन होगा। उन्होंने कहा कि कैंसर अस्पताल के लिए जमीन का चिन्हांकन भी किया जा चुका है सिर्फ भूमि पूजन होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार सागर मेडिकल कॉलेज मे न्यूरोलॉजी एवं नेफ्रोलॉजी विभाग भी काम करना शुरू करेंगे इनके पदों की स्वीकृति मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा सैद्धांतिक रूप से दी जा चुकी है।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि आज का दिन हमारे बुजुर्गों के लिए वरदान साबित होगा क्योंकि बुजुर्गों के लिए यह आयुष्मान कार्ड योजना से उनकी होने वाली बीमारियों का इलाज कराया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा देश-प्रदेश के सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरविंद जैन ने किया एवं आभार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ममता तिमोरे ने माना।

0/Post a Comment/Comments

Domain