मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, तीर्थ यात्रा के लिए आवेदन आमंत्रित जाने कब है। अंतिम तिथि
वाराणसी, काशी, अयोध्या एवं द्वारकाधीश की यात्रा प्रस्तावित
सागर। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत मध्य प्रदेश शासन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के निर्देशानुसार वाराणसी, काशी, अयोध्या एवं द्वारकाधीश की तीर्थ यात्रा हेतु आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। इच्छुक उम्मीदवार वाराणसी, काशी एवं अयोध्या की यात्रा के लिए 26 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं चयनित उम्मीदवारों को 5 नवंबर को तीर्थ स्थलों की यात्रा कराई जाएगी। इसी प्रकार द्वारकाधीश की यात्रा हेतु आवेदन 27 नवंबर तक कर सकेंगे और उन्हें 7 दिसंबर को यात्रा कराई जाएगी।
तीर्थ यात्रा में शामिल होने वाले यात्रियों के लिए आवेदन पत्र के साथ चिकित्सीय प्रमाण पत्र एवं सूक्ष्म परीक्षण कराना अनिवार्य है एवं मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत पूर्व में तीर्थ दर्शन का लाभ ले चुके तीर्थ यात्री आवेदन न करें।
Post a Comment