सागर लोकायुक्त की कार्यवाही : 11 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया पंचायत सचिव

सागर लोकायुक्त की कार्यवाही : 11 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया पंचायत सचिव 
सागर। सागर लोकायुक्त पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए एक घूसखोर ग्राम पंचायत सचिव को 11 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत बिहरना विकासखंड बीना के रहने वाले फरियादी रनवीर राय पिता अरविंद राय ,उम्र 23 वर्ष,ने जिला सागर लोकायुक्त कार्यालय जाकर शिकायत की गई थी कि उसके पिता ग्राम पंचायत के सरपंच है जिन्होंने कचरा डंप करवाने शेड निर्माण कराया गया है जिसके बिल की राशि निकलवाने के एवज में ग्राम पंचायत सचिव हरिराम कुशवाहा 16 हजार रुपए मांग रहा था जिसके बाद 11 हजार रुपए में बात तय हुई है

शिकायत कर्ता की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने उसकी शिकायत की जांच की और जांच सही पाए जाने पर योजना बनाकर आरोपी हरिराम कुशवाहा, ग्राम सचिव- ग्राम पंचायत बिहरना, तहसील बीना जिला सागर को जनपद पंचायत कार्यालय बीना के बाहर रिश्वत राशि लेते हुए धर दबोचा इसके बाद लोकायुक्त पुलिस टीम को उसके पास से रिश्वत के ग्यारह हजार रुपए बरामद हुए है जिसके आधार पर लोकायुक्त टीम ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के आधार पर विधिसंगत धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है तथा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

0/Post a Comment/Comments

Domain