मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत तीर्थ यात्री का चयन लॉटरी के माध्यम से , सांसद, विधायकों की उपस्थिति में किया जाएगा चयन
सागर। म०प्र० शासन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत के अंतर्गत द्वारकाधीश की यात्रा प्रस्तावित है। उक्त तीर्थयात्रा हेतु जिले से 300 यात्रियों का कोटा निर्धारित किया गया है। इस हेतु आवेदित तीर्थयात्रियों में से 300 यात्रियों का चयन लॉटरी प्रक्रिया द्वारा दिनांक 28.11.2024 को दोपहर 12.00 बजे एन.आई.सी. (राष्ट्रीय विज्ञान सूचना केन्द्र) सागर में किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया सांसद लता वानखेडे, विधायक गोपाल भार्गव, भूपेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र जैन, प्रदीप लारिया, बृज विहारी पटैरिया, वीरेन्द्र सिंह लोधी, निर्मला सप्रे की उपस्थिति में संपन्न की जाएगी।
Post a Comment