नीति आयोग सदस्य के घर नगदी व जेवरों सहित लाखों की चोरी

नीति आयोग सदस्य के घर नगदी व जेवरों सहित लाखों की चोरी 
सागर।  खुरई में चोरियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है, चोरों ने 26 नवंबर की रात नीति आयोग की सदस्य अर्चना जैन के निवास पर चोरी की घटना को अंजाम उस समय दिया जब पूरा परिवार बेटी की शादी में गया था, चोरी में लगभग डेढ़ किलो सोने के जेवर,11 किलो चांदी व साढ़े आठ लाख रुपये नगदी ले गये चोर। 
 खुरई में चोरियों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि पुलिस के वाहन सड़कों से सायरन बजाते निकलते रहते हैं और चोरियां होती रहती हैं, इस बार चोरों ने भारत सरकार में नीति आयोग की सदस्य अर्चना जैन के चंद्रषेखर वार्ड स्थित निवास पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है, चोरी में लगभग डेढ़ किलो सोने के जेवर,लगभग 8 से 10 किलो चांदी के जेवर और सिक्के साथ ही लगभग साढ़े आठ लाख रुपये नगदी चोरी में चला गया, कुल मिलाकर लगभग एक करोड़ 37 लाख रुपये की चोरी का आंकलन किया जा रहा है। 
 जानकारी देते हुये नीति आयोग सदस्य अर्चना जैन के पति सुनील कुमार जैन ने बताया कि उनकी बेटी की शादी मंडला में 26 तारीख को थी, वे परिवार सहित 25 नवंबर को मंडला चले गये थे, 27 की रात लगभग 9.00 बजे लौटकर देखा तो दरवाजे का ताला टूटा मिला, पुलिस को सूचना दी, पुलिस जांच में जुटी।

0/Post a Comment/Comments

Domain