सोयाबीन खरीदी केंद्र का किया एसडीएम ने किया निरीक्षण

सोयाबीन खरीदी केंद्र का किया एसडीएम ने किया निरीक्षण

सागर। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर संदीप जी.आर. के आदेश पर जिले में सोयाबीन खरीदी का कार्य किया जा रहा है। किसान भाइयों को समय पर खरीदी हो और उनका भुगतान हो इसके लिए कलेक्टर संदीप जी आर के द्वारा समस्त एसडीएम को निर्देशित किया गया कि सभी सोयाबीन खरीदी केंद्र का निरीक्षण करें एवं स्टाफ पंजी भी देखें और किसान भाइयों से चर्चा करें।
साथ ही उनकी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करें।

 इसी परिप्रेक्ष्य में आज राहतगढ़ एसडीएम अशोक सेन के द्वारा राहतगढ़ के सोयाबीन खरीदी केंद्र किटुआ का निरीक्षण किया गया और किसान भाइयों से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि किसान भाइयों की उपज की समय पर खरीदी की जाए एवं भुगतान के लिए तत्काल बिल लगाए जाएं जिससे उनका समय पर भुगतान हो। उन्होंने खरीदी केंद्र संचालक को निर्देश दिए कि सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जावे।

0/Post a Comment/Comments

Domain