संभागायुक्त डॉ.वीरेन्द्र सिंह रावत ने जिले के ग्राम बरबांसा, सीतानगर और निर्माणाधीन मेडिकल कालेज भवन तथा सीएम राइज के चल रहे निर्माण कार्यो का लिया जायजा
सागर। संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत आज जिले के ग्राम बरमांसा पहुंचे, उन्होंने यहां पर ग्राम वासियों से राजस्व महाअभियान 3 के संबंध में चर्चा की। उन्होंने लोगों से पूछा किसी का नामांतरण बाकी तो नहीं, बटांकन के संबंध में भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने ग्राम वासियों से बातें की, उनकी बातें सुनी व समस्याएं जानी और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर विशेष रूप से साथ में मौजूद रहे।
संभागायुक्त डॉ. रावत अपने इस भ्रमण के दौरान विकासखंड पथरिया के ग्राम सीतानगर में सुनार नदी पर बन रहे रहे इंटेक वेल, एप्रोच ब्रिज, ओवरहेड टैंक, ट्रीटमेंट प्लांट डैम स्थल का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान निर्माण एजेंसी से होने वाले कार्यों के संबंध में चर्चा करते हुए कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बेबस-सुनार 2 प्रोजेक्ट के तहत जल जीवन मिशन के इन कार्यों का जायजा लेते हुए कंपनी के अधिकारियों से कहा कि कार्य गुणवत्तापूर्ण और समय सीमा में हो, इसे सुनिश्चित किया जाए तथा विभागीय अधिकारियों को रेगुलर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने इस दौरान साइट पर स्थित लैब पर पहुंचकर, उसका निरीक्षण किया, लैब में संधारित पंजियों का अवलोकन भी किया।
कमिश्नर डॉ.वीरेन्द्र रावत ने कहा आज का आकस्मिक रूप से भ्रमण था, इसमें सबसे पहले राजस्व महाअभियान 3 का निरीक्षण किया, वहाँ पर नामांतरण, बंटवारा की समीक्षा की गई और उसमें अच्छे आवेदन आ रहे है और निराकरण समय पर हो रहा है। मतदान केन्द्र बरबांसा में नामावली का निरीक्षण किया, उसमें फार्म के बारे में जानकारी ली गई। सीएम राइज स्कूल बिल्डिंग बन रही है उसको भी देखा, कार्य समय सीमा में हो और कार्य की गुणवत्ता भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया गया है, बताया गया है की 31 दिसम्बर 2025 तक बनकर तैयार हो जायेगा। उसमें भी गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है। इसके साथ ही सीतानगर डेम देखा गया और वहाँ पर जो जल जीवन मिशन का कार्य हो रहा है, उसको भी देखा गया, उसमें विलंब हो रहा है, उसके लिए भी जल्द करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा शासकीय प्राथमिक शाला बरबांसा का निरीक्षण किया और स्कूल में शिक्षकों को समझाई दी गयी की वे समय पर आए, समय पर कार्य करें, साथ ही विद्यार्थियों को अच्छा पढ़ायें। इसके साथ ही किचन शेड भी देखा ।
संभाग आयुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने बरबाँसा स्कूल का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने कक्षा 2,3 और 4 के विद्यार्थियों से चर्चा की, उन्होंने छात्रों से पहाड़ा पूछा, छात्रो ने तत्काल ही पढ़कर सुनाया। डॉ. रावत ने छात्रों को शाबाशी देते हुए शिक्षक से कहा कि बच्चों का गणित अच्छा रहेगा तो पढ़ने में भी आगे रहेंगे, आगे बढ़ेंगे इस बात का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा बच्चे देश का भविष्य है, उनके माता-पिता से भी सतत संपर्क में रहे। उन्होंने छात्रा पूजा से ब्लैक बोर्ड में लिखा हुआ मेटर पढ़वाया, पहाड़ा (दुनिया) की जानकारी ली, बालिका पूजा ने तत्परता से पढ़कर सुनाया और पहाड़ा को भी बताया। उन्होंने गुरुजनों से भी चर्चा की और बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस दौरान मध्यान भोजन कक्ष में पहुंचे और बन रहे भोजन को देखा और भोजन बना रही महिलाओं से चर्चा की और आज का मीनू भी जाना।
भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर मीना मसराम, एसडीएम निकेत चौरसिया, पीआईयू और जल निगम के अधिकारी, तहसीलदार और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे।
Post a Comment