विधायक खेल महोत्सव 2024 शुरू,5000 से अधिक प्रतिभागियों ने की सहभागिता..

विधायक खेल महोत्सव 2024 शुरू,5000 से अधिक प्रतिभागियों ने की सहभागिता..
सागर। जीतने पर कभी घमंड मत करना और हारने पर कभी निराश मत होना,हमेशा आगे बढ़ोगे एवं माता-पिता का आशीर्वाद लेने पहुंचे वाले कभी असफल नहीं होते।
उक्त विचार मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने सागर जिले के नरयावली विधानसभा क्षेत्र में विधायक श्री प्रदीप लारिया के द्वारा आयोजित विधायक खेल महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किये। खेल महोत्सव में 5000 से अधिक प्रतिभागियों ने सहभागिता की। 
इस अवसर पर खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जी,विधायक एवं पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव जी,नरयावली विधायक प्रदीप लारिया,बंडा विधायक  वीरेंद्र सिंह लोधी जी, नगर पालिका परिषद मकरोनिया अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार जी पूर्व विधायक श्रीमती पारुल साहू, गौरव सिरोठिया जी, नगर पालिका परिषद मकरोनिया के सभी पार्षद गण बलवंत सिंह ठाकुर विवेक सक्सेना नरेंद्र सिंह ठाकुर महेंद्र सिंह ठाकुर जितेंद खटीक निशांत आठिया विवेन टोप्पो जी पार्षद प्रतिनिधि  राजा रिछारिया जी श्री कमलेश कुशवाहा जी श्री सोनू यादव जी श्री भागीरथ जी कलेक्टर श्री संदीप जी आर जी,नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री जी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश सिन्हा जी मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री पवन शर्मा जी सहित अन्य जनप्रतिनिधि,अधिकारी एवं बड़ी संख्या में प्रतिभागी बच्चों, शिक्षक,प्राचार्य मौजूद थे।
 
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने उद्बोधन में सभी खिलाड़ियों से कहा कि सभी अपने जीवन में तीन बातें का पालन करेंगे तो कोई भी व्यक्ति पीछे नहीं रहेगा और वह हमेशा उन्नति करता रहेगा।
उन्होंने सर्वप्रथम कहा कि अपने जीवन में जीतने पर कभी घमंड मत करना और हारने पर कभी निराश मत होना,संकल्प के साथ कोशिश करते रहोगे तो हमेशा आंगे बढ़ते रहोगे।
उन्होंने कहा कि पूरी योग्यता एवं ईमानदारी से खेलने वाला व्यक्ति कभी हारता नहीं है।

इसी प्रकार दूसरी बात कहते हुए कहा कि किसी ने भगवान देखे हैं तो बताएं ?
उन्होंने कहा कि मंदिर तो सभी ने देखे हांेगे लेकिन भगवान किसी ने नहीं देखे।
मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भगवान आप सभी के घरों में हैं सबसे पहले आपकी पालनहार मां भगवान है और आपको आगे बढा़ने वाला पिता आपका भगवान है आप अपने माता-पिता का आशीर्वाद लें तो कोई भी व्यक्ति असफल नहीं हो सकता। 

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी तीसरी बात कहते हुए कहा कि जीवन में कभी नशा नहीं करना क्योंकि बीड़ी,सिगरेट,शराब का नशा तो उतर जाता है किंतु भगत सिंह जैसे महापुरुषों का देश के लिए किया गया नशा कभी नहीं उतरता। इसी प्रकार मेहनत करने का नशा करके और संकल्प लेकर यदि कोई कार्य किया जाए और उसका नशा चढ़ जाए तो व्यक्ति कभी असफल नहीं होता।
उन्होंने कहा कि आप सभी खेले और तब तक खेलें जब तक आपका नाम पूरी दुनिया में न हो जाए। 

मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं मैं आपको प्रणाम करता हूं उन्होंने कहा कि मैं विगत दिवस जापान गया था जहां के कार्यक्रम में एक विश्वविद्यालय की कुलपति ने सबसे पहले वहां मौजूद विद्यार्थियों को प्रणाम किया और उसके बाद कुलपति को बच्चों ने प्रणाम किया उन्होंने कहा कि कुलपति से जब मैंने पूछा तो उन्होंने कहा कि आज बच्चों के कारण ही पूरा जापान आगे बढ़ रहा है और बच्चे उगते हुए सूरज होते हैं और उगते हुए सूरज को हमेशा प्रणाम करना चाहिए। 

इस अवसर पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि एक छोटा सा पुरस्कार बच्चों के लिए मनोबल बढ़ाने का कार्य करता हैं और आंगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।
उन्होंने कहा कि मुख्य अतिथि श्री कैलाश विजयवर्गीय के द्वारा हमेशा नए-नए नवाचार करते हैं जिन्होंने इंदौर में 51 लाख पौधरोपण कराकर एक नया कीर्तिमान रचा है। इनके अथक प्रयासों एवं कर्मठता के कारण आज इंदौर लगातार प्रगति कर रहा है।
उन्होंने कहा कि पहले एक कहावत थी पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब और खेलोगे कूंदोगे तो होगे खराब किंतु अब यह कहावत उल्टी हो गई है। उन्होंने कहा कि आज जो बच्चे यहां खेल रहे हैं वह इस प्रकार खेलें कि कल के दिन वह अपने  जिले, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें। 

खेल महोत्सव के आयोजक एवं नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कहा कि जन प्रतिनिधियों का  कार्य सभी वर्गों के हितार्थ के लिए होता है इसलिए हम प्रत्येक वर्ष खेल महोत्सव करते हैं और बच्चों का सर्वांगींण विकास करने में इसमें मदद मिलती है।
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में 19 प्रकार के खेल खेले जाएंगे जिसमें 4000 से ज्यादा बच्चे अपनी सहभागिता करेंगे।
उन्होंने कहा कि नरयावली मकरोनिया में नया सागर बस रहा है सागर की सबसे बड़ी नगर पालिका है यहां का विकास भी आवश्यक है। उन्होंने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय से कहा कि यहां एक भव्य स्टेडियम बनाया जाए एवं 700 सीटर ऑडिटोरियम की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार मकरोनिया के लिए पेयजल की अलग से व्यवस्था भी अत्यंत आवश्यक है। 

श्री लारिया ने कहा कि यह प्रतियोगिता तीन दिन चलेगी जिसमें अलग-अलग विधाओं के खेल खेले जाएंगे।
विधायक श्री लारिया ने कहा कि खेल महोत्सव का समापन 07 दिसंबर को मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री श्रीे उदय प्रताप सिंह के हाथों होगा।
इस अवसर पर डॉ.जी एस चौबे,डॉक्टर अनिल तिवारी,समाजसेवी श्री गुलजारीलाल जैन,एसडीएम  अदिती यादव,जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन,डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी मौजूद थे।

कार्यक्रम के पूर्व में फील्ड मार्शल श्री रविंद्र खटोला के द्वारा दीपक मेमोरियल स्कूल के बैंड बजाकर मार्चपास्ट का नेतृत्व किया गया। कार्यक्रम में शैलेश मेमोरियल स्कूल रजाखेड़ी,उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं सीएम राइज विद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम का संचालन श्री राजकुमार कपूर एवं अमित मिश्रा ने किया जबकि आभार नोडल अधिकारी डॉक्टर महेंद्र प्रताप तिवारी ने माना।

0/Post a Comment/Comments

Domain