अग्निवीर भर्ती रैली 6 जनवरी से 13 जनवरी तक

अग्निवीर भर्ती रैली 6 जनवरी से 13 जनवरी तक 
सागर।  सेना भर्ती कार्यालय ग्वालियर तथा जिला प्रषासन, सागर द्वारा दिनांक 06 जनवरी 2025 से 13 जनवरी 2025 तक अग्निवीर भर्ती रैली 2024-25 का आयोजन शासकीय इंदिरा गॉधी इंजीनियरिंग कॉलेज सागर के ग्राउंड परिसर में किया जाएगा। भर्ती रैली मे चंबल ,ग्वालियर और सागर संभाग के 10 जिलों ग्वालियर षिवपुरी, दतिया, भिन्ड, मुरैना, टीकमगढ, छतरपुर ष्योपुर, सागर,और निवाडी, के वे अभ्यर्थी जिन्होेने अग्निीवीर ऑन लाईन सामान्य प्रवेष परीक्षा उत्तीर्ण की है इस भर्ती रैली मंे भाग ले सकते है। 
 
       योग्य उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत ई-मेल आई डी पर फिजिकल टेस्ट के लिये प्रवेष पत्र भेज दिये गये है। उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट के लिये अपने प्रवेष पत्र सेना भर्ती की वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in से भी डाउनलोड कर सकते है।

0/Post a Comment/Comments

Domain