सागर। नगर निगम अतिक्रमण शाखा द्वारा लक्ष्मीपुरा स्थित गोला कुंआ से लेकर सरस्वती मंदिर इतवारा बाजार तक यातायात में व्यवधान उत्पन्न करने वाले मुख्य मार्गों पर हाथठेला लगाने वाले दुकानदारों को समझाइश देकर हटाने की कार्रवाई की गई तथा सामान की जप्ती की गई। इस दौरान अतिक्रमण टीम द्वारा 2 स्थानों से नालियों पर बनाई गई सीढियां तोड़ने की कार्रवाई की गई तथा दुकानों पर लगे होर्डिंग को निकलवाया तथा समझाइश दी। इसके साथ ही न्यायालय परिसर से एक टपरा को जप्त किया गया।
कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण सह प्रभारी कृष्ण कुमार चौरसिया, राजू रैकवार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
Post a Comment