“बेहतर ट्रैफिक, बेहतर सागर” कार्यक्रम स्थल: संजय ड्राइव, सागर : मुख्यमंत्री महोदय के आगमन पर यातायात डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था की जानकारी
दिनांक- 23/12/24 को संजय ड्राईव सागर में आयोजित कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्य प्रदेश शासन का आगमन प्रस्तावित है। इस दौरान यातायात डायवर्सन एवं पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी
आमजनता के आवागमन हेतु प्रतिबंधित/ डायवर्ट मार्ग (समयावधि – प्रात: 12 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक):-
1. संजय ड्राइव से कनेरादेव तिराहा की ओर मार्ग आवागमन हेतु प्रतिबंधित रहेगा ।
2. वीआईपी महोदय के आगमन/ प्रस्थान के दौरान धर्मा श्री बाला जी मंदिर ग्राउण्ड से कनेरादेव राजघाट तिराहा, तिली तिराहा, बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज मार्ग होकर संजय ड्राइव तक का मार्ग आम आवागमन हेतु प्रतिबंधित रहेगा।
3. एलिवेटेड कॉरीडोर से पं. दीनदयाल चौराहा होकर संजयड्राईव तक मार्ग आम आवागमन हेतु प्रतिबंधित रहेगा।
4. वीआईपी महोदय के आगमन/ प्रस्थान के दौरान वीआईपी रूट आमजन हेतु कुछ समय के लिए पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
नोट:- अतिआवश्यक सेवाओं (फायरब्रिगेड, एम्बूलेंस आदि) में लगे वाहन उक्त मार्गों का उपयोग कर सकेंगे ।
आमजनता के आवागमन हेतु वैकल्पिक मार्ग
1. धर्माश्री की ओर जाने वाले वाहन चालक मोतीनगर से होकर आवागमन कर सकेगे ।
2. जिला अस्पताल / बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज जाने वाले वाहन चालक सिविललाईन से गोपालगंज स्थित लाल स्कूल के सामने वाले मार्ग एवं लोक प्रिय अस्पताल के पास वाले मार्ग से भी अस्पताल की ओर आवागमन कर सकेंगे ।
3. चकराघाट से एलिवेटेड कोरीडोर का उपयोग करने वाले वाहन चालक थाना कोतवाली के सामने से होते हुये तीन बत्ती, नमकमण्डी, परकोटा तिराहा, तीन मढिया, कृष्णगंज तिराहा की ओर आवागमन कर सकेगें।
4. दीन दयाल चौक से एलिवेटेड कोरीडोर की ओर जाने वाले वाहन चालक तीन मढिया, परकोटा, तीन बत्ती होते हुये जा सकते है।
कार्यक्रम स्थल पर आने वाले आगंतुकों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था एवं मार्ग यातायात व्यवस्था-
1. कार्यक्रम स्थल में आने वाले आगन्तुक मोतीनगर से कनेरादेव होकर महलवार माता मंदिर ग्राउण्ड एवं राजघाट तिराहा से आने वाले आगन्तुक कनेरादेव तिराहा होकर महलवार माता मंदिर ग्राउण्ड में कार एवं बस वाहनों को पार्क कर सकेंगे।
2. शासकीय वाहनो हेतु पार्किंग वृन्दावन बाग मंदिर के ग्राउण्ड में की जावेंगी ।
यातायात पुलिस आमजन से यह अनुरोध करती है की उक्त दिनांक को वीआईपी आवागमन से संबंधित क्षेत्रों में वाहनों का दबाव अधिक होने से, यातायात अवरोध की स्थिति से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर व्यवस्था में सहयोग प्रदान करे।
यातायात पुलिस सागर...
Post a Comment