अवैध बटनदार धारदार चाकू के साथ उत्पाद मचाते हुये आरोपी गिरफ्तार एवं आर्म्स एक्ट मामले में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
सागर। घटना का विवरण दिनाँक 08.01.2024 को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मे अवैध हथियार/अवैध शराब विकय व सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालो के विरूध चलाई जा रही मुहिम के तारतम्य में मुखविर की सूचना पर थाना प्रभारी मोतीनगर के द्वारा तत्काल एव प्रभावी कार्यवाही करते हुये दिनाँक 08.01.2024 को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ग्राम सोमला रोड में उत्पात कर रहा है जिससे लोगो को परेशानी हो रही है तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के मुखविर के बताये स्थान पहुंचकर देखा तो ग्राम सोमला रोड में एक व्यक्ति उत्पात कर रहा था जिसको समझाने का प्रयास किया तो नही माना करने मारने पर आमदा हो रहा था जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडकर उसका नाम पता पूछा जिसने अपना नाम रियाज उर्फ तनवीर पिता नबाब खान उम्र 24 साल नि० बीडी कालौनी सागर का होना बताया। समक्ष गवाहन तलासी ली गई जो कमर में एक लोहे का बटनदार धारदार खटकेदार चाकू कीमती करीबन 200 रूपये की खोसे मिला जिसकी समक्ष गवाहन जप्ती की जाकर एक लोहे का बटनदार धारदार खटकेदार चाकू के रखने का लायसेंस का होना पूछा जो नही होना बताया जो आरोपी उक्त का कृत्य अपराध धारा 25 (1-बी) (बी) आर्म्स एक्ट का दण्डनीय पाये जाने से मौके पर समक्ष गवाहन कार्यवाही की जाकर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना पर अपराध धारा 25 (1-बी) (बी) आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना कथन गवाहन एवं मौका की कार्यवाही से आरोपी उक्त के विरूद्ध अपराध धारा का घटित होना पाये जाने से गिरप्तारी का कारण बताकर गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति हैं जिनके विरूद्ध विभिन्न अपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं जिनका विवरण निम्नानुसार है-
01. रियाज उर्फ तनवीर खान उम्र 24 साल (कुल अपराध-02) 01.अप.क 630/2024 धारा 294,323,506 भादवि 02. अप के 960/2024 धारा 296,115(2).118(2).351(3) बीएनएस।
इसी तारतम्य में थाना के अपराध क 1385/2024 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट में फरार आरोपी लोकेश पिता मुन्नालाल अहिरवार उम्र 26 साल नि० पण्डापुरा बाघराज वार्ड सागर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया जो आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति हैं जिनके विरूद्ध विभिन्न अपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं जिनका विवरण निम्नानुसार है-
01. लोकेश अहिरवार उम्र 25 साल (कुल अपराध-02) 01.अप.क 96/2018 धारा 294,307,34 भादवि 02. अप क 15/2024 धारा 294,323,324,34 भादिव।
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम-01. निरी. जसवंत राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. प्रआर 432 दुर्गेश पटेल 03. प्रआर 137 मोहन मुरारी 04. प्रआर प्रमोद बागरी 05. आर 1798 सत्येन्द्र सिंह 06. आर 1483 नेकराम 07. आर 1189 चंदन बिल्थरे 08. आर 403 राहुल कुमार 09. आर 1460 प्रेम कुमरे।
यदि उक्त आरोपी को पकड़ा न जाता तो निश्चित ही गंभीर घटना कारित कर देता
Post a Comment