चाइनीज़ माँझों की बिक्री एवं पॉलिथीन के उपयोग को रोकने के लिए कड़ा कदम उठाया, कार्यवाही लगातार जारी
सागर। कलेक्टर संदीप जी आर के आदेशानुसार अधिकारियों द्वारा चाइनीज़ माँझों की बिक्री के खिलाफ एवं पॉलिथीन के उपयोग को रोकने के लिए कड़ा कदम उठाया। आज नगरीय क्षेत्र शाहगढ़ तहसीलदार ने चाइनीज़ माँझों की बिक्री के खिलाफ नगर परिषद शाहगढ़ के अधिकारियों के साथ मिलकर दुकानों पर छापेमारी की और इन माँझों की जब्ती की कार्यवाही की। इस दौरान, सभी दुकानदारों को समझाइश दी गई कि भविष्य में वे इन प्रतिबंधित चाइनीज़ माँझों की बिक्री न करें।
इसी प्रकार नगर परिषद बंडा में चायनीज मांझा और पॉलिथीन के उपयोग को रोकने के लिए दुकानदारों को आज समझाइश दी गई। दुकानदारों को यह समझाया गया कि वे इन सामग्री का उपयोग न करें उन्होंने कहा कि ऐसी सामग्री का व्यापार किया गया तो उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। नगर परिषद बांदरी ने मुख्य व्यवसायिक क्षेत्र में चाइनीज मांझे के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की। इस कार्यवाही के दौरान, चाइनीज मांझे को जब्त किया गया और दुकानदारों को इन खतरनाक मांझों के उपयोग से होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि यदि भविष्य में चाइनीज मांझे का व्यापार किया गया, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment