रात्रि जनचौपाल में फौती ,नामांतरण न करने की शिकायत होने पर तहसीलदार की एक वेतन वृद्धि रोकी, पटवारी को किया गया निलंबित


रात्रि जनचौपाल में फौती ,नामांतरण न करने की शिकायत होने पर तहसीलदार की एक वेतन वृद्धि रोकीपटवारी को किया गया निलंबित
सागर। कलेक्टर संदीप जी आर के द्वारा मालथोन विकासखंड के ग्राम रोड़ा में रात्रि जनचौपाल का आयोजन किया गया था जहां जन चौपाल के दौरान ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि फौती ,नामांतरण, सीमांकन में देरी की जा रही है जिस पर कलेक्टर संदीप जी आर के द्वारा आप्रसन्नता व्यक्त की गई थी। उन्होंने तत्काल प्रभाव से नायब तहसीलदार की एक वेतन वृद्धि रोकने एवं पटवारी को तत्काल रूप से निलंबित करने के निर्देश दिए। 
कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय ने नायब तहसीलदार कमलेश सतनामी की एक वेतन वृद्धि रोकने एवं पटवारी योगेन्द्र कुशवाहा को निलंबित करने के आदेश जारी किए।

0/Post a Comment/Comments

Domain