तेरह सेवानिवृत्त अधिकारियों कर्मचारियों को प्रदान किए गए आर्थिक देयक,कलेक्टर संदीप जी आर की अभिनव पहल का सभी ने किया स्वागत

तेरह सेवानिवृत्त अधिकारियों कर्मचारियों को प्रदान किए गए आर्थिक देयक,कलेक्टर संदीप जी आर की अभिनव पहल का सभी ने किया स्वागत
सागर। कलेक्टर संदीप जी आर की अभिनव पहल का सभी सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारीयों ने स्वागत करते हुए कहा कि इस पहल से सेवानिवृत होने वाले सभी शासकीय सेवकों को उनकी सेवानिवृत्ति के साथ ही जो आर्थिक देयक प्रदान किए जा रहे हैं इससे अब उनको परेशान नहीं होना पड़ेगा और वे अपने आगे की पूरी जिंदगी आसानी से निकाल सकेंगे। कलेक्ट्रेट में आयोजित हुए कार्यक्रम में अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय ने बताया, जो व्यक्ति साज की सेवा में आता है वह नियमानुसार सेवा पूर्ण करने के उपरांत सेवा निवृत आवश्य होता है, यह एक शासकीय प्रक्रिया है। सभी को सेवानिवृत होने पर जीपीओ , पी पी ओ प्रदान किया गया।

कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश अनुसार प्रत्येक माह की अंतिम तारीख को उस माह में सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों का विदाई समारोह कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया।

कलेक्टर संदीप जी आर के अनुसार शासकीय सेवक हमेशा शासकीय सेवा के लिए अपना सब कुछ देता है उनकी सेवानिवृत्ति के दिन उनकी सम्मान स्वरूप विदाई की जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि उनका विदाई समारोह प्रत्येक माह की अंतिम तारीख को कलेक्टर कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया जाए। जिसमें उन्हें शॉल, श्रीफल के साथ उनके सभी आर्थिक देयकों को भी प्रदान किया जाए।

उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सेवानिवृत्ति के बाद किसी भी शासकीय अधिकारी कर्मचारी को परेशान न होना पड़े इसलिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। 

इस अवसर पर पेंशन अधिकारी अभय राज मिश्रा ने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने विभागों के अधिकारी/कर्मचारी जो अगले 6 माह में सेवानिवृत्त हो रहे हैं उनकी सूची कलेक्टर कार्यालय एवं पेंशन अधिकारी कार्यालय में जमा करें जिससे कि उनके सभी आर्थिक देयकों का भुगतान सेवानिवृत्ति दिनांक पर हो सके।
सेवानिवृत्ति पाने वाले अधिकारियों में बाबूलाल मालवीय उपसंचालक कृषि सागर, सूरज प्रसाद गौड जिला कोषालय सागर, राजेन्द्र सिंह यादव 10वी वाहनी विसबल सागर, राजेन्द्र प्रसाद तिवारी 10वी वाहनी विसबल सागर,  गुलाब चन्द्र कुशवाहा अनुविभागीय कृषि अधिकारी खुरई, श्री कमलेश कुमार जैन उपसंचालक उघान सागर, शिवकुमार बिधोलिया विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बीना, नवल किशोर रायकवार आदिम जाति कल्याण विभाग सागर, प्रकाशचन्द्र कोरी शास० महाविघालय खुरई, नारायण प्रसाद कतिया पशु चिकित्सा सेवाये सागर,  हम्मीर सिंह ठाकुर पशु चिकित्सा सेवाये सागर,  ममता बोहरे विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सागर एवं श्री राजू रजक जे०एन०पी०ए सागर शामिल हैं।

इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर  आरती यादव, डिप्टी कलेक्टर देवेंद्र प्रताप सिंह, संभागीय पेंशन अधिकारी अभय राज मिश्रा, जिला वरिष्ठ कोशल अधिकारी शशिकांत पौराणिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।  

0/Post a Comment/Comments

Domain