आगामी 15 अगस्त से 3000 रूपये में वार्षिक टोल पास का निर्णय,मंत्री राजपूत ने जताया आभार
सागर। भारत सरकार द्वारा नागरिकों को आर्थिक राहत प्रदान करने तथा देश भर में टोल व्यवस्था को अधिक पारदर्शी एवं सुविधाजनक बनाने की दिशा में बड़ा फैसला लिया है। जिसमें आगामी 15 अगस्त 2025 से फास्ट टैग आधारित वार्षिक पास 3000 रूपये में जारी करने का निर्णय लिया गया है। इस ऐतिहासिक निर्णय हेतु खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार एवं धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक निर्णय है जिसमें हर वाहन चालक के लिए सुविधा मिलेगी। भारतीय जनता पार्टी के निर्णय एवं योजनाएं जनता के हित के लिए होते है। इस निर्णय से टोल व्यवस्था में पारदर्शिता एवं लोगों के लिए सुविधा होगी। श्री राजपूत ने सभी देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
20 जून को श्री राजपूत के निज निवास पर होगा केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का स्वागत
केन्द्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 20 जून को सागर दौरे पर है जिसके अन्तर्गत वे खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत के निज निवास पर पहुचेगें मंत्री श्री राजपूत के निवास पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बुन्देली परम्परा से स्वागत किया जायेगा।
Post a Comment