विद्युत पेंशनर्स ने विधायक शैलेन्द्र जैन को सौंपा वार्षिक सम्मेलन का आमंत्रण
सागर। 06 नवंबर म.प्र. राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन, सागर क्षेत्र के पदाधिकारियों ने विधायक श्री शैलेन्द्र जैन से उनके आवास में मुलाकात कर 15 दिसम्बर को रवीन्द्र भवन में आयोजित होने वाले वार्षिक क्षेत्रीय सम्मेलन का आमंत्रण सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने इस अवसर पर पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं जैसे महंगाई राहत के विलंबित आदेशों जैसे मामलों के निराकरण की ओर ध्यान आकर्षित कराया और समाधान हेतु हस्तक्षेप का आग्रह किया। विधायक श्री जैन ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन देते हुए सम्मेलन में सम्मिलित होने की सहमति दी।
प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के सचिव श्री राम लखन श्रीवास्तव सहित सर्व श्री अरविंद जैन, राजीव श्रीवास्तव,जी. एस .पाठक, के.पी.पटेल, जे .पी.शर्मा, के.के.साहू, अनिल गुप्ता, धनराज पटेल आदि वरिष्ठ पेंशनर्स उपस्थित थे।
Post a Comment