पुलिस ने दबिश देकर 40 जुआरी पकड़े। इनके पास से 21 लाख 91 हजार किए जब्त

पुलिस ने दबिश देकर 40 जुआरी पकड़े। इनके पास से 21 लाख 91 हजार किए जब्त 
दतिया के थाना सिविल लाइन क्षेत्र उन्नाव रोड गंजी हनुमान मंदिर के पास एक मकान में पुलिस ने दबिश देकर 40 जुआरी पकड़े। इनके पास से 21 लाख 91 हजार जब्त किए। नकदी के साथ ही दो चार पहिया, सात दो पहिया वाहन और मोबाइल भी बरामद किए हैं।

सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली थी कि उन्नाव रोड गंजी हनुमान मंदिर के पास एक मकान में जुएं का फड़ संचालित हो रहा है। सूचना पर टीम ने भाजपा नेता बृजेंद्र कमरिया के मकान में दबिश दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मकान के चारों ओर घेराबंदी की और गेटों की कुंडी लगा दी। भारी संख्या में पुलिस बल छत के ऊपर से मकान के अंदर घुसे। यहां जुआ के तीन फड़ चल रहे थे। पुलिस ने रात 2 बजे तक कार्रवाई करते हुए 40 जुआरियों को पकड़ा। गिरफ्त में आए जुआरी दतिया जिले के साथ-साथ झांसी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। 
ये आए गिरफ्त में... स्वतंत्र यादव निवाड़ी, जयेंद्र परिहार इंदरगढ़, इरशाद खान दतिया, जितेंद्र यादव दतिया, उमाशंकर सविता जोनिया, इंदरगढ़, करी यादव कामद, धर्मेंद्र शर्मा इंदरगढ़, आकाश जाटव दतिया, रामेश्वर रावत डबरा, राय सिंह रावत सुनारी, चांद खान, रवि भोला इंदरगढ़, शेरू बंसल भांडेर, जितेंद्र यादव भांडेर, इंदर सिंह चौबे भांडेर, संजय कोरी दतिया, राम सिंह भदोरिया भांडेर, जितेंद्र राणा इंदरगढ़, हरि सिंह यादव दतिया, कोमल सिंह दांगी दतिया, प्रशांत यादव दतिया, स्वदेश शर्मा बडोनी, बलवीर यादव लरायटा, माखन कुशवाहा इंदरगढ़, पुष्पेंद्र यादव लरायटा, रामलाल कुशवाहा पंडोखर, बृजेंद्र कमरिया दतिया, पंजाब यादव निचरोली, राहुल यादव निवाड़ी, सत्येंद्र सिंह राणा डबरा, नरेंद्र यादव बिडनिया, रामेश्वर यादव लारायटा, राघवेंद्र सिंह जाट गोदन, राजेंद्र पाल होलीपुरा दतिया, राजकुमार यादव भांडेर, संजय यादव निचरोली दतिया, रवि शर्मा बडोनी, चंद्रशेखर
जाटव इंदरगढ़, राहुल यादव कामद, सत्येंद्र यादव सलेतरा भांडेर है। इन पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

0/Post a Comment/Comments

Domain