पुलिस ने नकबजनी और चोरी की वारदातो के 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने नकबजनी और चोरी की वारदातो के 11 आरोपियों को किया गिरफ्तारl
मध्यप्रदेश के जबलपुर में पुलिस विभाग ने नकबजनी और चोरी की एक दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा किया है। साथ ही पुलिस ने 11 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से जैन मंदिर से चुराई गईं दो अष्ट धातु की प्राचीन मूर्तियों सहित 15 लाख रुपये मूल्य के जेवरात बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी से मिली जानकारी के अनुसार थाना शाहपुरा से फरार चल रहे शातिर बदमाश ओमकार वंशकार (32) को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान उसने अपने साथी भरत बर्मन के साथ मिलकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक नकबजनी और चरगवां थाना क्षेत्र के पार्श्वनाथ मंदिर से दो प्राचीन मूर्तियां चोरी करना स्वीकार किया  
इसी प्रकार खितौला, बरेला, घमापुर तथा माढ़ोताल में हुई चोरी और नकबजनी की घटना में रोहित दुआ, शुभम केवट, सूरज, अनुत गुप्ता, अनिल यादव, मोहम्मद आसिफ, शुभराती, अजय और अमर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जरूरी कार्रवाई की

0/Post a Comment/Comments

Domain