दूध वाहन चालक ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मारी,दोनों की मौत

दूध वाहन चालक ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मारी,दोनों की मौत

देहात थाना क्षेत्र के जबलपुर नाका पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले मारूताल टेक के पास शुक्रवार की शाम हुए एक भीषण सड़क हादसे में मां एवं 'की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि पुत्र क्रेन, चार पहिया वाहन और बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। मृतकों का शनिवार की सुबह पीएम कराया जाएगा।
पुलिस के अनुसार ग्राम विलाई निवासी सुमित पिता रतन विश्वकर्मा 19 अपनी मां गीताबाई पति रतन सिंह 35 को बाइक से लेकर एक शादी समारोह में शामिल होने अर्थखेड़ा गांव जा रहा था। शाम करीब 3 बजे मारूताल टेक जबलपुर की ओर से दूध से भरा मालवाहक आ रहा था। जिसका चालक शराब के नशे में तेज रफ्तार के साथ वाहन चला रहा था। इधर दमोह की ओर से एक ट्रक जा रहा था, जिसके ऊपर जेसीबी रखी थी। इस ट्रक के पीछे बाइक सवार अपनी मां को लेकर जा रहा था।

मारूताल की टेक पर दूध के कंटेनर के चालक ने सामने से आ रहे ट्रक को देखकर अचानक जोरदार ब्रेक लगाए। इसी दौरान दूध वाहन बाइक सवार को टक्कर मारकर ट्रक से भिड़ गया। हादसे में बाइक सवार बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कुछ उछलकर उसकी मां गिर पड़ी। जिससे उसकी भी मौत हो गई।

इधर दूध वाहन से टकराने के बाद ट्रक भी अनियंत्रित होकर पीछे होकर खाई में जा गिरा । बताया गया है कि दूध वाहन चालक शराब के नशे में था। उसकी की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को जिला अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है। शनिवार को पीएम कराया जाएगा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

0/Post a Comment/Comments

Domain