दतिया : भांडेर थाना अंतर्गत कजीपाठा मोहल्ला में एक 30 वर्षीय युवती से पड़ोसी युवक ने छेड़छाड़ कर दी। घटना युवती के घर के पास की है। पुलिस ने शिकायत की जांच कर मंगलवार को मामला दर्ज कर अरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, काजीपाठा मोहल्ले में रहने वाली 30 वर्षीय युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि, वह 24 जून की दोपहर किसी काम से बाज़ार गई हुई थी। वापस लौटते समय घर के पास पड़ोसी युवक मनोज आया और युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगा।
युवती के विरोध करने पर उसने दुप्पटा लेकर सड़क पर फेंक दिया। जब युवती चिल्लाई तब अरोपी मौके से भाग निकला। पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद अरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल अरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
Post a Comment